माओवादी पर पुलिस की रुख तेज



चतरा:- गुरुवार को आईजी अभियान आशीष बत्रा व सीआरपीएफ आईजी संजय लाटकर एक दिवसीय प्रवास पर चतरा पहुंचे। दोनो अधिकारियों ने समाहरणालय स्थित कान्फ्रेंस हाॅल में जिला पुलिस, सीआरपीएफ एवं कोबरा बटालियन के अधिकारियों के साथ नक्सल उनमुलन को लेकर चलाए जा रहे अभियान व कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों की टीम ने नक्सल अभियान का जायजा लिया एवं पुलिस अधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान और तेज करने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये। मौके आईजी अभियान श्री बत्रा ने पत्रकारों को बताया कि नक्सली खात्मे के लिए नक्सल अभियान चलाया जा रहा है। झारखंड के सभी सीमावर्ती जिलों में नक्सल अभियान चल रहा है। लगातार नक्सलियों से लड़ाई लड़ी जा रही है। हाल ही में जिले के पत्थलगडा थाना क्षेत्र में माओवादी कारू के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी। बहुत जल्द नक्सलियों का सफाया हो जाएगा, इसके लिए पुलिस का प्रयास जारी है। आईजी अभियान आशीष बत्रा ने चेतावनी भरे लफ्जो में कहा कि उग्रवादी सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ ले और सरेंडर करें, वरना मारें जायेंगे। दिसम्बर 2018 तक नक्सली सफाया के सवाल पर आईजी ने बताया कि हमारे जवानों को टारगेट सेट किया जाता है और मोटिवेशन  का यह तरीका है। नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां नक्सलियों का सफाये के लिए किस तरह से अभियान चलाया जा रहा है, इसकी भी समीक्षा की गयी है। आज की बैठक में नक्सलियों का जल्द से जल्द खात्मे की रणनीति बनाई गई है। वहीं अफीम की खेती के संबध में श्री बत्रा ने कहा कि इसके विरुद्ध बड़ी तैयारी चल रही, नारकोटिक सेल का गठन किया गया है। गत वर्ष प्रदेश में 3000 हजार एकड़ भूमि पर विनष्टीकरण का कार्य किया गया था। इस बार का लक्ष्य अधीक है, एलसीबी के साथ मिलकर अफीम वाले क्षेत्र का मैपिंग कर लिया गया है, सेटेलाइट के जरिये पुष्टि कर अफीम के फसल के खेती का आंकड़ा उठा लिया गया है। मौके पर हजारीबाग डीआईजी पंकज कंबोज, स्पेशल ब्रांच डीआइजी अखिलेश झा, हजारीबाग एसपी, चतरा एसपी अखिलेश बी वारियर, सीआरपीएफ के डीआईजी, कमांडेंट, डीएसपी मुख्यालय, एसडीपीओ टंडवा, सिमरिया, चतरा एवं कोबरा बटालियन के अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...