चतरा:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा-निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राधिकार की अध्यक्ष सह प्रधान सत्र न्यायधीश रीता मिश्रा व संचालन सचिव डाॅ. चंदन ने किया। अलातल में मामलों निपटारे के लिए गठीत तीन बैंचों के माध्यम से कुल 318 वादों का निपटारा किया गया। जिसमें क्रिमिनल के 22 मामले में 2,20,390 रूपया, बिजली विभाग के 11 मामलोे मे 1,52,00 रूपया, टेलीफोन विभाग के 02 मामलो में 10,026 रूपया, बैंक के 144 मामले में 69,11,500 रूपया की वसूली की गई। जलकर के 129 मामले में 1,21,650 रूपया, पारिवारिक वाद के 02 मामलें में 2,75,000 तथा क्लेम केस के 8 एवं अन्य मामलों में दावाकर्ता को 45,92,092 रूपये दिया गया। वहीं मोटरयान क्लेम केश में कुल 16 लोगों को चेक प्रदान किया गया। प्राधिकार के सचिव डाॅ. चन्दन ने बताया कि नेशनल लोक अदालत इस वर्ष का सबसे सफलतम लोक अदालत था। वर्ष 2018 के अंतिम नेशनल लोक अदालत में बहुत लोगो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा कुल 318 वादो का निष्पादन किया गया, जिसमें एक करोड़ तेईस लाख रूपयों का सेटलमेंट हुआ। इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम आशुतोष दुबे, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार वर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आलोक मरांडी, रिमांड अधिवक्ता शिशिर कुमार पांडेय तथा रामाशीष पाठक अािद शामिल थे।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
डीजे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 318 मामलों का किया गया निपटारा, एक करोड़ तेईस लाख का हुआ सेटलमेंट
चतरा:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा-निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राधिकार की अध्यक्ष सह प्रधान सत्र न्यायधीश रीता मिश्रा व संचालन सचिव डाॅ. चंदन ने किया। अलातल में मामलों निपटारे के लिए गठीत तीन बैंचों के माध्यम से कुल 318 वादों का निपटारा किया गया। जिसमें क्रिमिनल के 22 मामले में 2,20,390 रूपया, बिजली विभाग के 11 मामलोे मे 1,52,00 रूपया, टेलीफोन विभाग के 02 मामलो में 10,026 रूपया, बैंक के 144 मामले में 69,11,500 रूपया की वसूली की गई। जलकर के 129 मामले में 1,21,650 रूपया, पारिवारिक वाद के 02 मामलें में 2,75,000 तथा क्लेम केस के 8 एवं अन्य मामलों में दावाकर्ता को 45,92,092 रूपये दिया गया। वहीं मोटरयान क्लेम केश में कुल 16 लोगों को चेक प्रदान किया गया। प्राधिकार के सचिव डाॅ. चन्दन ने बताया कि नेशनल लोक अदालत इस वर्ष का सबसे सफलतम लोक अदालत था। वर्ष 2018 के अंतिम नेशनल लोक अदालत में बहुत लोगो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा कुल 318 वादो का निष्पादन किया गया, जिसमें एक करोड़ तेईस लाख रूपयों का सेटलमेंट हुआ। इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम आशुतोष दुबे, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार वर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आलोक मरांडी, रिमांड अधिवक्ता शिशिर कुमार पांडेय तथा रामाशीष पाठक अािद शामिल थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें