जिले का तापमान लुढ़कर पहुंचा 4 डीगरी पर, बढ़ी कनकनी, बढ़ी गरीबों की परेशानी



चतरा:-जिले के तापमान में एक बार फिर अचानक गिरावट आ गई है। पारा चार डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 20 डीसी रिकॉर्ड किया गया। सर्द हवा के साथ बढ़े कनकनी ने गरीब और असहाय परिवारों की परेशानी बढ़ा दी है। ठंड के कहर के साथ-साथ मोटिया मजदूरों के समक्ष रोटी की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। दिन छोटा होने और अधिक ठंड पड़ने की वजह से मजदूरी नहीं मिल रही है। मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से गांव में रोजगार का सृजन भी नहीं हो रहा है। शीत लहर ने जन जीवन को प्रभावित कर दिया है। सर्द हवा का परिणाम है कि शाम ढ़लते ही शहर के सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। सामान्य दिनों की तरह चैक व चैराहों भीड़ नहीं रह रही। जानकारों की माने तो आने वाले दो तीन दिनों में ठंड का असर और बढ़ेगा और पारा में भी गिरावट आएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...