सड़क दुर्घटना में एक की मौत, छह घायल



चतरा (सिमिरिया): जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनियंत्रित गति के चपेट में आकर लोग या तो अपनी जान गंवा रहे हैं या फिर अपंगता के शिकार हो रहे हैं। सोमवार को भी जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटे दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं में एक लोगों की मौत हो गई वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के कुल्लू मोड़ ईलाके में घटी। जहां अनियंत्रित बाईक सवार ने सड़क किनारे खड़े हाईवा में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मौके पर ही थाना क्षेत्र के लेम्ह-भोज्या गांव निवासी अरविंद राणा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए वाहन को अपने चपेट में ले लिया। दूसरी घटना सिमरिया थाना क्षेत्र के एनएच 100 सिमरिया-हजारीबाग मुख्यपथ पर स्थित सिकरिया मोड़ के पास घटी। इस दुर्घटना में सवारी गाड़ी के पलटने से आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने 108 के सहयोग से सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के टुटीलावा ईलाके से एक समारोह में शिरकत कर सवारी वाहन में सवार होकर लोग टंडवा जा रहे थे। इसी दौरान सिकरिया मोड़ के पास वाहन अनियंत्रित होकर पूल के नीचे खाई में जा गिरी। जिसके बाद ग्रामीणों व राहगीरों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को वाहन से निकालकर अस्पताल भिजवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...