कोषागार का पंजी का निरीक्षण करते उपायुक्त |
चतरा:- शनिवार को अचानक चतरा उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने कोषागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कोषागार कार्यालय की संचिकाएं एवं अन्य रिकार्ड का अवलोकन किया और उसके बाद रिकार्ड रूम का भी जायजा लिया। डीसी ने बताया कि पंजी का संधारण बेहतर ढंग से हो रहा है। लेकिन कुछ विपत्रों के सत्यापन एवं भुगतान में काफी विलंब हो रहा है। वहीं कुछ ऐसे भी विपत्र हैं, जिसका निष्पादन त्वरित गति से हो जाता है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण औचक था। इधर सूत्रों ने बताया कि रिकार्ड रूम के निरीक्षण के समय एक मात्र मोहन तिर्की नामक सुरक्षा गार्ड उपस्थित था। वहां तैनात अन्य सुरक्षा गार्डों में अमरेंद्र दास, ब्रहमदेव ¨सह, भुनेश्वर गंझू एवं राजेश कुमार अनुपस्थित थे। डीसी ने इस बाबत जवाब तलब किया है। डीसी के औचक निरीक्षण से अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। निरीक्षण के समय जिला कोषागार पदाधिकारी साधना जयपूरियार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें