आंगनबाड़ी केंद्र में नुकड़ नाटक का आयोजन



कुन्दा/चतरा:- अशिक्षा से शिक्षा, अज्ञान्ता से ज्ञान, अंधकार से उजाले की ओर ले जाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास समाजिक सुधार विभाग के तत्वाधान में तुलसी संस्कृति मंच चतरा के बैनर तले रविवार को कुंदा प्रखंड मुख्याल में नुकड़ नाटक के माध्यम से जगरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रभवती महिला तथा किशोरी बालिकाओं को पोषण तथा आयरन की गोली लेने की जानकारी दी गई। प्रसव होते हीं अपने बच्चे को पिला गाड़ा दुध जन्म से छः माह तक पिलाने की बात कही गई। बच्चे को नियमित टीकाकरण करवाने को लेकर भी जागरुक किया गया। मौके पर संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि कुंदा मुख्यालय के अलावे मेडवाडीह, मारगड़ा पंचायत के कुटिल व पिंजनी, नवादा पंचायत के चिलोई के आंगनबाड़ी केंद्रों में नुकड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका आशा देवी, सहायिका सोहबतिया देवी, ग्रामीण राधा देवी, पूनम कुमारी, डोरा लाल, लाछो सिंह, चंदन कुमार, संजय विश्वकर्मा के साथ दर्जनो ग्रामीण अभिवावक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...