10 दिसंबर को कांग्रेस निकालेगी शांति मार्च,लोगो को शांतिपूर्ण ढंग से रहने की अपील किया जाएगा

 


बैठक करते कांग्रेसी नेता
बैठक करते कांग्रेसी नेता
हजारीबाग:-जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष देवराज कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें जिला कांग्रेस के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, विधानसभा प्रभारी वरीय उपाध्यक्ष, समस्त मोर्चा के अध्यक्ष, सभी प्रखंड अध्यक्ष के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 9 दिसंबर 2018 को दारू प्रखंड से जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इस जनसंपर्क अभियान के माध्यम से पंचायत से लेकर बूथ कमेटियों को सशक्त करने पर बल दिया जाएगा। सभी पंचायतों में जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। इस जनसंपर्क अभियान का उद्देश्य होगा- कांग्रेसी नीति नीतियों को आम करना। वर्तमान सरकार की विफलता हर स्तर पर साबित हुई है, चाहे वह भ्रष्टाचार का मामला हो या किसान नौजवान का, शिक्षकों एवं डॉक्टरों का मामला हो या वादाखिलाफी का। इस जनसंपर्क अभियान के माध्यम से सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इस अभियान के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को शक्ति प्रोजेक्ट से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, जिससे संगठन मजबूत हो। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष देवराज कुशवाहा ने बैठक की संबोधित करते हुए कहा कि 6 दिसंबर को जब पूरा देश संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाने में लगा था तो दूसरी तरफ भाजपा शौर्य दिवस के नाम अपनी कमियों को छुपाने के लिए सामाजिक समरसता को बिगाड़ने में लगे थे। हजारीबाग में जो घटना घटी, उस घटना की कांग्रेस पार्टी घोर नींदा करती है ।हजारीबाग में शांति सौहार्द का माहौल बना रहे इसके लिए 10 दिसंबर को जिला कांग्रेस कार्यालय से मुख्य मार्गो से गुजरते हुए शांति बहाली की शांति मार्च के निकाल कर शाति बहाली की अपील की जाएगी, जिसमें हजारीबाग के अमन पसंद नागरिकों से गुजारिश है कि वे  उस शांति मार्च में शामिल हो जिससे शांति और सौहार्द का माहौल बना रहें। बैठक में मुख्य रूप से विचार रखने वालों में अवधेश नारायण सिंह, डॉ जमाल अहमद,.दिगंबर महतो, विजय यादव, विनोद सिंह, प्रदीप प्रसाद, अजय गुप्ता, विरेंद्र ¨सह, जयप्रकाश यादव राम लखन ¨सह, नारायण यादव, कृष्णा शर्मा, शशी मोहन ¨सह सुनील अग्रवाल, बृजलाल मंडल सरजू यादव डॉ प्रकाश कुमार, पंचम पासवान सुरजीत नाग वाला, मो. साजिद हुसैन, मनोज भगत सदरुल होदा, कोलेश्वर रजाक राजेंद्र चौरसिया अब्बास अंसारी कैलाश पति देव र¨वद्र गुप्ता दीपक पाठक सुरेंश कुशवाहा कैलाश चंद्र महतो अफरोज आलम निसार अहमद, दरोगा अंसारी, राजकुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार, प्रवीण कुमार और गोविन्द राम आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...