मानव तस्करी व बाल मजुदरी पर जागरुक्ता कार्यक्रम का आयोजन



चतरा:- सृजन फाउंडेशन चतरा और माई चवाॅईस फाउंडेशन हैदराबाद (एमसीएफ) के संयुक्त तत्वाधान में सदर प्रखंड के मध्य विधालय, कठोन में सुरक्षित गांव कार्यक्रम के तहत मानव तस्करी, बाल यौन हिंसा (पाॅक्सो) व बाल मजदुरी के रोक थाम को लेकर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मानव व्यापार के रोकथाम एवं पहचान करने, बाल यौन शोषण के रोकथाम एवं पहचान करने के प्रती बच्चों को डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से जागरूक किया गया तथा कॉमिक्स बुक के माध्यम से संरक्षक लड़की एवं बिंदास लड़का के बनने पर चर्चा किया गया। साथ हीं कार्यक्रम में सभी को शपथ दिलाया गया की हम लड़कियों को सम्मान करेंगे एवं अपने साथियों को मुसीबत में सहयोग करेंगे। ऑपरेशन रेड अलर्ट के निःशुल्क नंबर 18004198588 तथा चाईल्डलाइन के निःशुल्क नंबर 1098 की जानकारी भी सभी को दी गई। वहीं गांव की महिलाओं एवं पुरुषों को भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म तथा कॉमिक्स बुक के माध्यम से बताया गया की कैसे हम एक जिम्मेदार पिता तथा एक सतर्क मां बन सकते हंै। उपस्थित सभी ग्रामीणों को बाल विवाह, ट्रैफिकिंग, बाल मजदूरी की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक वीरेंद्र पांडेय, वार्ड सदस्य राजेश गंझू , शंकर भुइया  सृजन फाउंडेशन के राहुल लाल, उपेन्द्र कुमार सिंह, रीमा टूटी मुंडा ने अहम भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...