अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पहुंचे प्रतापपुर, सभा में कहा सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, समाज के लोग आवेदन दें सपनों को पूरा करूंगा



प्रतापपुर/चतरा:-सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर जिले के अति उग्रवाद प्रभावित प्रतापपुर प्रखंड पहुंचे राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम। इस दौरान प्रखंड परिसर मैदान में आयोजित जन सभा में श्री राम का भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, किसान मोर्चा के मोतीलाल पासवान तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मंच का संचालन किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र मिश्रा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए आयोग के अध्यक्ष ने झारखंड सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लिए चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी। सभा में उन्होंने आगे कहा कि पूर्व में बने क्षतिग्रस्त छात्रावासों को नए रुप में बनाया जाएगा। साथ ही पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी जो अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए बने छात्रावास का अनुसरण करके बच्चों को मीनू के अनुसार दिए जा रहे हैं सुविधाओं की जांच करेगी। उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई समस्या है तो मुझसे मिलें, मैं उनकी समस्या का समाधान जरूर करूंगा। छोटा कुटीर उद्योग लगाना के लिए पचास हजार से पांच लाख तक के अनुदानीत राशि के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी के द्वारा आवेदन समाज के लोग कर सकतें है। इससे पूर्व अन्य वक्ताओं ने अटल बिहारी बाजपेई से लेकर मोदी जी तक के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया।  सभा को राजेश पासवान, बचू तुरी, बुधन पासवान, संजय दांगी, विष्णु देव अंगार, जितेंद्र पाठक आदि ने संबोधित किया। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस निरीक्षक गिरीश दत्त मिश्रा, थाना प्रभारी श्यामराज साहू, एसआई बीएन राम, सीडी राम दल-बल के साथ तैनात थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...