चतरा/
टंडवा : आम्रपाली कोल परियोजना के विस्थापित भू रैयत एवं सीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक नहीं हो सकी। बैठक के लिए पहले से ही समय निर्धारित था। लेकिन अंतिम समय तक सीसीएल के अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए। जिसके बाद रैयतों ने बैठक को स्थगित कर दिया। जानकारी के अनुसार विस्थापित भू-रैयतों ने सीसीएल प्रबंधन से विभिन्न मांगों को लेकर यह बैठक गोसाईथान में बुलाई थी। परंतु सीसीएल अधिकारी गांव में जाकर वार्ता करने से इनकार कर दिया। ग्रामीण दिन भर अधिकारी के इंतजार में जमे रहे जबकि अधिकारी परियोजना कार्यालय में दस रैयतों को बुलाकर वार्ता करना चाहते थे, जिस पर ग्रामीण राजी नही हुए। जिसके कारण सीसीएल प्रबंधन के विरूद्ध रैयतों का आक्रोश बढ़ गया और अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसमें 20 दिसंबर से परियोजना का कार्य अनिश्चित काल के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया। मालूम हो कि कुमरांग कला, कुमरांग खुर्द, होनहे, उडसू, बेंगलात गांव के ग्रामीणों ने परियोजना प्रबंधन से रोजगार से जोड़ने, ब्लास्टिंग से हुए क्षतिग्रस्त घरों का मुआवजा भुगतान करने, बाहरी लोडर को हटाने एवं पांच व तीन नंबर काटा घर संचालन विस्थापित भू रैयतों को देने आदि मांगे को लेकर आंदोलन कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें