लातेहार/चतरा :- लातेहार के सुदूरवर्ती क्षेत्रो का दौरा करने के बाद हम लोगो ने पाया कि यहाँ के ग्रामीणों को मौलिक सुविधाओं से वंचित रखा गया है, जैसे में सड़क ,स्वास्थ, स्कूल ,बिजली ,पानी जैसे सुविधाओं से वर्षो से यहां की जनता वंचित है। जनप्रतिनिधियों के द्वरा इस क्षेत्र का घोर अनदेखी किया गया है।उक्त बातें सुभाष प्रसाद यादव के चुनावी अभियान कार्यालय पर युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश सिंह यादव ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को कहे । उन्होंने ने आगे प्रेस को संबोधित करते हुए ब्यान दिया और कहा कि लंबित पड़े जन सुविधा के मामलों को प्रथमिकता के आधार पर चतरा संसदीय क्षेत्र के भावी राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के द्वरा प्राथमिकता के आधार पर सभी बिन्दुओ पर पहल की जायेगी। मुख्य सड़क से केंद्रीय विद्यालय तक सड़क के मरमती नही होने से छात्रो एवं अविभावक को कठिनाई को देखते हुए सुभाष प्रसाद यादव द्वरा जनहित में मरमती का कार्य 23 दिसंबर से शुरू किया जायेगा।एवं हज़ारो किसान परिवारो को ब्राज बनाने की लंबित माँग को पूरा करते हुए ब्राज निर्माण हेतु राज्य सरकार पर दवाव बनाने के लिए किसानों को गोलबन्द कर बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है। मौके पर प्रदेश महासचिव लक्ष्मण यादव
|
प्रेसवार्ता करते अवधेश यादव व अन्य |
, पूर्व अध्यक्ष चतरा योगेन्द्र प्रसाद यादव ,कृष्णा यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें