बड़ी घटना टला, एक हथियार समेत पांच बदमाश गिरफ्तार

चाईबासा :- पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार  तांतनगर ओपी क्षेत्र के लोवाहातु चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार होकर जा रहे पांच लोग पुलिस गिरफ्त में आए हैं। वाहन जांच को देख दोनों बाइक पर सवार लोग भागने लगे ,जिन्हें पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर पकड़ लिया। पुलिस ने पांचों को पकड़कर तलाशी ली तो पकड़े गए युवकों में से एक गिरीधारी सामड के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल व 12 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पिस्तौल के बरामद होने के बाद पुलिस ने बाइक के कागजात मांगा तो वे लोग कागजात नहीं दिखा पाए। पकड़े गए पांचों युवकों ने बताया की गाड़ी चोरी की है। पुलिस ने पांचों अपराधियों को हिरासत में ले लिया है। बाइक पर सवार अन्य चारों युवकों का नाम प्रताप कुम्हार उर्फ ¨चगरू, नानू सामड, शंकर सामड व सिदियु सामड उर्फ साहेब सामड है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमर कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि दो बाइक पर सवार पांच लोग चाईबासा कि तरफ से तांतनगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तांतनगर ओपी क्षेत्र के लोवाहातु चौक में चल रहे वाहन जांच को देखकर सभी बाइक घुमाकर भागने लगे। तांतनगर ओपी पुलिस ने बाइक का पीछा कर पांचों को पकड़ लिया। पांचों अपराधियों से पूछताछ चल रही है। युवकों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने पुष्टि नहीं हो पाई है। ऐसा प्रतीत हो रहा की पांचों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। चोरी की गई बाइक के मालिक का पता लगाया जा रहा है। प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर अनिल कुजूर, इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, तांतनगर ओपी प्रभारी बच्चन राय समेत अन्य उपस्थित थे।
प्रेसवार्ता करते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अन्य
प्रेसवार्ता करते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अन्य

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...