पंजाब पुलिस गुरुवार को अफीम तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार करने कान्हाचट्टी पहुंची



चतरा/कान्हाचट्टी:- पंजाब पुलिस गुरुवार को अफीम तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार करने कान्हाचट्टी पहुंची। यहां राजपुर थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद साह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चारू गांव निवासी अफीम तस्कर मोहन यादव को उसके घर से पकड़ राजपुर थाना लाया गया। जहां न्यायालय में पेश करने के बाद उसे पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई। राजपुर थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद साह ने बताया कि अफीम की तस्करी करने वाले दो युवक सुमन व सौरव को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। नेटवर्क का खुलासा होने के बाद उन युवकों की निशानदेही पर पंजाब पुलिस चारु गांव निवासी मोहन यादव के घर पहुंची।आज के नव युवक जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में इसकी तस्करी में फंसते जा रहे हैं। इस चक्कर में कोई पंजाब, तो कोई गुजरात, कोई उत्तर प्रदेश तो कोई हरियाणा में पकड़े जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...