ग्रीन इंडिया बनाने को लेकर सीआरपीएफ के जवानों ने किया वृक्षारोपण

फोटो वृक्षारोपण करते सीआरपीएफ के पदाधिकारी
 वृक्षारोपण करते सीआरपीएफ के पदाधिकारी


चतरा/टंडवा :- गुरुवार को सीआरपीएम द्वारा जिला मुख्यालय सहीत विभिन्न प्रखंडों में ग्रीन इंडिष बनाने को लेकर वृक्षारोपण किया गया। जिला मुख्यालय में पकरीया स्थित आवासीय विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। वहीं नॉर्थ करणपुरा एनटीपीसी परियोजना टंडवा के अटल परिसर में सीआरपीएफ के जवानों ने शुद्ध वातावरण को लेकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के पदाधिकारयिों ने कहा कि हमारो उद्देश्य लोगों को शुद्ध वातावरण देना है। इस दौरान आसपास साफ-सफाई कर कुछ स्कूली छात्र-छात्राओं को भी पौधे देकर घर-घर वृक्षारोपण करन की बात कही। मौके पर सीआरपीएफ कमांडेड व जवानों के अलावे स्कूली बच्चें शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...