प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन, कुपोषण को उखाड़ फेंकने का सेविकाओं ने लिया संकल्प



चतरा/इटखोरी:- शनिवार को बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा इटखोरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ उत्तम प्रसाद ने किया। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत हम सभी मिलकर अपने-अपने क्षेत्र से कुपोषण को पूरी तरह समाप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए इस देश से कुपोषण को पूरी तरह समाप्त करना जरुरी है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों को हिसेदारी निभानी होगी। विशेषकर आंगनबाड़ी सेविकाओं के ऊपर बहुत बड़ा दायित्व है। सीडीपीओ ने सेविकाओं को सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना सह अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कुपोषण के विरुद्ध लड़ाई गर्भ के समय से ही शुरू करनी पड़ेगी। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के प्रचार प्रसार के लिए आंगनबाड़ी की सभी सेविकाओं को बैनर पोस्टर उपलब्ध कराया गया और निर्देश दिया गया कि बैनर व पोस्टर को आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाएं तथा अपने पोषक क्षेत्र में घूम-घूम कर सरकार के इस अभियान का प्रचार प्रसार करें। कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सेविकाओं ने अपने क्षेत्र से कुपोषण को समाप्त करने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...