पारा शिक्षकों ने निकाली न्याय यात्रा, सरकार के विरोध में की जमकर नारेबाजी

नोटः-फोटो न्याय यात्रा में शामिल पारा शिक्षक
नोटः-फोटो न्याय यात्रा में शामिल पारा शिक्षक


चतरा:- एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला इकाई के बैनर तले शनिवार को पारा शिक्षकों द्वारा निकाला गया न्याय यात्रा। जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से पारा शिक्षकों के द्वारा निकाला गया न्याय यात्रा नगर भ्रमण करते हुए पुनः स्टेडियम के समिप वाले मैदान के पास पहुंचकर सभा में तबदील हो गया। न्याय यात्रा के दौश्रान सरकारके विरोध में जमकर सभी ने नारेबाजी की। साथ हीं इस दौरान मुख्यमंत्री मुर्दाबाद, क्षेत्र के सांसद मुर्दाबाद, भाजपा विधायक होश में आओ आदि नारे लगा रहे थे। सभा में संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा पासवान ने पारा शिक्षक नियुक्ति से लेकर अब तक के सारे इतिहास प्रस्तुत किये। सभा में भाजपा को छोड़ सभी राजनीतिक दलों के साथ शिक्षक संघ के प्रतिनिधि, मानवाधिकार आयोग के प्रतिनिधि, समाज सेवी, प्रमुख एवं समानित अन्य सदस्य उपस्थित थे। न्याय यात्रा के सभा में शिक्षक संघ, मुखिया संघ, रसोइया संघ एवं अन्य संघ के लोगों ने भी भागीदारी निभाई औश्र आंदोलन का समर्थन किया। यात्रा कार्यक्रम में पारा शिक्षक मिथलेश पांडेय, रीतेश कुमार, दीनानाथ सिंह, कुमुद सिंह,भरूनाथ सर्मा, ज्योति सिन्हा, सत्यप्रकाश पाठक, रीना सिंह समेत भारी संख्या में पारा शिक्षक शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...