पुलिस ने लूट कांड का किया उदभेदन, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एसडीपीओ ने कहा टीम में शामील पुलिस कर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत

प्रेसवार्ता करते एसडीपीओ व अन्य


चतरा :- पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर के दिशा निर्देश पर जिले के सदर और राजपूर थाना में हुए डकैती कांड का उदभेदन एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर रकने में सफलता हासील की है। कांड के उद्भेदन की जानकारी अपने कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने आगे बताया कि टीम द्वारा अभिषेक मिश्रा शहर के चोर मोहल्ला, गॉडविन कुजुर टुराग दोनो सदर थाना व कृष्णा यादव पिता नागेश्वर यादव नचना बारियातू जिला लातेहार को गिरफ्तार किया है। तीनों के निशानदेही एक स्विफ्ट कार, नक्सली वर्दी, लुटे गए मोबाइल, चांदी के पायल, चैन और 11 हजार रुपया नकद बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तार युवकों की संलीप्ता सदर थाना कांड संख्या 186/2018, राजपुर थाना कांड संख्या 64/2018, 67/2018 व 68 तथा बालूमाथ थाना कांड संख्या 235/2018 में होने की संभावना जताई जा रही है। जांच व पूछताछ में आगे और भी खुलासा हो सकता है। पुलिस को उक्त उपलब्धी अंतर जिला के सहयोग से चलाए गए छापामारी अभियान में मिली है। एसडीपीओ ने कहा कि टीम में शामील पुलिस कर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत। टीम में एसडीपीओ के साथ राजपुर थाना प्रभारी धनश्याम प्रसाद शाह, थाना प्रभारी बालूमाथ-लातेहार सनोज कुमार चैधरी, बारियातू पीओपी प्रभारी शत्रुघ्न सिंह, चतरा सदर थाना सुशील टुडू, विकास पासवान राजपुर थाना, अंकित कुमार झा सदर थाना, माइकल मरांडी सदर थाना, वीरेंद्र तिवारी, रंजय कुमार सिंह राजपुर थाने सअनी एवं सेट के जवान शामिल थे।
नोटः-फोटो गिरफ्तार अपराधी व जानकारी देते एसडीपीओ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...