इटखोरी प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का एसपी ने किया उद्घाटन




इटखोरी/चतरा:- रविवार को इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में आयोजित इटखोरी प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटान एसपी अखिलेश बी वारियर ने फीता काटने के उपरांत स्वयं बल्लेबाजी कर किया। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि खेल युवाओं के लिए बहुत जरूरी है। खेल से हीं युवाओं की मानसिक एवं शारीरिक विकास संभव है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट होनी चाहिए। इससे युवाओं की छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है। उन्होंने कहा कि जल्द हीं इटखोरी में चतरा पुलिस के सौजन्य से भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। वहीं पहला मैच हजारीबाग बनाम धनबाद टीम के बीच खेला गया। इसमें टाॅस जीतकर हजारीबाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 105 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी धनबाद टीम ने 96 रन पर हीं ऑल आउट हो गई। परिणाम स्वरूप हजारीबाग ने धनबाद को 9 रनों से पराजित कर पहला मैच जीत लिया। मैच को सफल बनाने में टूर्नामेंट के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, सदस्य गोल्डेन आलम, विकास कुमार, शशी राणा, मंटू दांगी, डबली सिंह एवं टिंकू यादव जुटे हुए हैं। मौके पर सच्चिदानंद प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, मुखिया मुकेश राम, उमेश साव, शेरू सिंह एवं निरंजन सिंह समेत बडी संख्या में क्रिकेट खेलप्रेमी मौजूद थे।
नोटः-फोटो टूर्नामेंट का उद्घाटन करते एसपी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...