बालू का अवैध उत्खनन टंडवा में जारी, विभाग मौन



टंडवा/चतरा:-बालू माफिया व खनन विभाग अधिकारियों की मिली भगत से अवैध बालू का उत्खनन टंडवा प्रखंड में निरंतर जारी है। रविवार को भी दर्जनों ट्रैक्टर चुंदरु नदी से अवैध बालू उठाव में लगे थे। जिला प्रशासन द्वारा इसकी रोक-थाम कभी नही की गई है। जिससे बालू माफिया का मनोबल बुलंद है। अवैध बालू की सप्लाई निर्माधिन एनटीपीसी पॉवर प्लांट व सड़क निर्माण कंपनियों में खुलेआम किया जा रहा है। अवैध बालू के उत्खनन से नदियों का अस्तित्व खतरे में है। साथ ही सरकार का लाखो रुपये राजस्व का नुकशान दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार टंडवा नदी, शिसई किसुनपुर नदी, उतराठी नदी व चुंदरु नदी से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू ढुलाई कार्य में लगे देखे जा सकते हैं। जबकि इन नदियों का जिला प्रशासन द्वारा लीज ही आवंटित नही किया गया है। इसके वाबजूद इन नदियों से अवैध उत्खनन किया जा रहा। खनन विभाग द्वारा कोयरी नदी गडिलौंग नदी, उड़सू नदी की लीज दिया गया है। लेकिन इन संवेदकों के द्वारा आवंटित लीज नदी की दूरी होने के कारण बालू का उठाव नही किया जा रहा है। जबकि माइनिंग चलान आवंटित नदियों का दिया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टंडवा में नेताओं के सहयोग एक कमेटी बनाकर बालू की तस्करी करवायी जा रही है। इस मामले में खनन विभाग के इंसपेक्टर दिलीप कुमार से पूछे जाने पर करवाई की बात कही जाती है। लेकिन आज तक टंडवा में विभाग द्वारा कोई करवाई नही की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...