चतरा/टंडवा :-रविवार को टंडवा थाना क्षेत्र के अम्रपाली कोल माइंस में हाईवा वाहन की चपेट आने से दो बाइक सवार की मौत हो गई। दोनों मृतक की पहचान कोयद गांव निवासी टेपलाल राम के 35 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र राम व बिहार के मदनपुर थाना क्षेत्र निवासी रामप्रवेश यादव के 32 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव के रूप में हुई है। आक्रोषित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को पोस्टमार्टम ले जाने से पुलिस को रोक दिया और जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर उपेन्द्र व कमलेश मोटरसाइकिल जेएच 13ई 0514 पर सवार होकर माइंस क्षेत्र से टंडवा जा रहे थे। इसी दौरान बिकेबी कार्यालय व गोलचक्कर के समीप एक हाईवा वाहन के चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं वाहन चालाक घटना के बाद फरार हो गया। वहा मौजूद वाहन चालकों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया तथा 108 नम्बर डायल कर एम्बुलेंस को बुलाकर दोनों को टंडवा अस्पताल भेजा गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों को पुलिस थाना ले आयी और पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजने की तैयारी कर रही थी की, सूचना मिलते ही ग्रामीणो थाना पहुंच कर परिजनों के लिए सीसीएल प्रबंधन से नौकरी व मुवाअजा की मांग को लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नही जाने से रोक दिया। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण थाने में जमे हुए थे और मुख्य सड़क को भी जाम किए हुए थे।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
दो बाइक सवार की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
चतरा/टंडवा :-रविवार को टंडवा थाना क्षेत्र के अम्रपाली कोल माइंस में हाईवा वाहन की चपेट आने से दो बाइक सवार की मौत हो गई। दोनों मृतक की पहचान कोयद गांव निवासी टेपलाल राम के 35 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र राम व बिहार के मदनपुर थाना क्षेत्र निवासी रामप्रवेश यादव के 32 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव के रूप में हुई है। आक्रोषित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को पोस्टमार्टम ले जाने से पुलिस को रोक दिया और जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर उपेन्द्र व कमलेश मोटरसाइकिल जेएच 13ई 0514 पर सवार होकर माइंस क्षेत्र से टंडवा जा रहे थे। इसी दौरान बिकेबी कार्यालय व गोलचक्कर के समीप एक हाईवा वाहन के चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं वाहन चालाक घटना के बाद फरार हो गया। वहा मौजूद वाहन चालकों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया तथा 108 नम्बर डायल कर एम्बुलेंस को बुलाकर दोनों को टंडवा अस्पताल भेजा गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों को पुलिस थाना ले आयी और पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजने की तैयारी कर रही थी की, सूचना मिलते ही ग्रामीणो थाना पहुंच कर परिजनों के लिए सीसीएल प्रबंधन से नौकरी व मुवाअजा की मांग को लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नही जाने से रोक दिया। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण थाने में जमे हुए थे और मुख्य सड़क को भी जाम किए हुए थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें