पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण विद्यालय बंद, बच्चे गुली डंडा खेलने में व्यस्त , आखिर गरीब बच्चों के भविष्य के साथ मजाक क्यों


चतरा:- जिले में पारा शिक्षकों के हड़ताल के कारण सिमरिया प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था खासे प्रभावित हो रही है। पारा शिक्षकों के भरोसे संचालित प्रखंड के कई विद्यालयों में ताले लटके हैं। इन विद्यालयों में पठन-पाठन ठप पड़ गया है। मध्याह्न भोजन योजना भी बंद है। विद्यालय के बच्चे खेलकूद में व्यस्त हैं। ऐसे में यहां शिक्षा व्यवस्था चौपट होने लगी है। प्रखंड के जो विद्यालय एक या दो सरकारी शिक्षकों के भरोसे चल रही है वहां विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है। दिन-प्रतिदिन छात्र छात्राओं की उपस्थिति घट रही है। बच्चों की पढ़ाई की कब तक प्रभावित रहेगी किसी को कोई परवाह नहीं है। यहां सरकार की ओर से अब-तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में अधिकांश विद्यालय बंद है शिक्षा व्यवस्था ठप हो गई है। वहीं पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण बच्चे विद्यालय से बाहर है और गुली डंडा से लेकर अन्य खेल में कल के भविष्य के नन्हे बच्चे खूब व्यस्त हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...