डीआईजी ने किया शीला पुलिस ओपी का उद्घाटन



सिमरिया : प्रखंड के शीला पुलिस ओपी को विधिवत फिता काट कर उद्घाटन डीआईजी पंकज कंबो
ओपी का उद्धघाटन करते डीआईजी
ज ने समारोह पूर्वक किया।  उद्घाटन के बाद उन्होंने ओपी परिषर का निरीक्षण किया। डीआईजी के साथ एसपी अखिलेश बी बरियार, अभियान एसपी निगम प्रसाद और थाना प्रभारी शम्भू शरण दास मुख्य रूप से मौजूद थे। उद्घाटन के मौके पर उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को संबोधित किया और कहा कि शीला पुलिस पिकेट को ओपी बन जाने से इस क्षेत्र के 4 पंचायतों में अपराध और उग्रवाद पर नियंत्रण रहेगा जिससे विकास की गति तेज होगी। डीआईजी ने ग्रामीणों को पुलिस का सहयोग करने की अपील की साथ हीं अपराध, उग्रवाद और अफीम की खेती जैसे गैर कानूनी तत्वों से दूर रहने की सलाह दी। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसपी ने युवाओं को उत्साहित करते हुवे कहा कि जनवरी माह में यहां एक शीला ओपी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें पिकेट के अंतर्गत आने वाले चार पंचायतों के फुटबॉल टीम को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीला ओपी की तरह ही जिले के 10 पुलिस पिकेट को ओपी बनाया जाएगा। ताकि अपराध उग्रवाद नियंत्रित रहे। समारोह में सिमरिया के एसआई रंजीत मंडल को शीला ओपी का पहला प्रभारी नियुक्त किया गया। उनके साथ दो अन्य एस आई तथा सीआरपीएफ और जिला बल के जवान तैनात रहेंगे। कार्यक्रम में मुखिया जुलियाना टोप्पो ने पुलिस विभाग की इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ओपी बन जाने से 30 किलोमीटर का चक्कर लगाकर अब सिमरिया थाना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शीला पुलिस पिकेट के ओपी बन जाने से ग्रामीण बेहद खुश हैं और इसे विकास की पहली सीढ़ी बता रहे हैं। उद्घाटन समारोह में चोपे पंचायत के मुखिया जुलियाना टोपो,  मुखिया संजय कुमार, पीरी पंचायत के मुखिया आशा देवी, इचाक पंचायत के मुखिया अनुज कुमार, देवेंद्र प्रसाद ,संतोष कुमार दास, युगल किशोर प्रसाद सहित  पुलिसकर्मियों के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...