एनएसजी कमांडो का दो सदस्यीय दल पहुंचा डीएवी, छात्रों को किया सेना में जाने को प्रेरित

कमांडो का स्वागत करते, विद्यार्थी व शिक्षक

चतरा:- एनएसजी ट्रैंड कमांडो का दो सदस्यीय दल शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल चतरा पहुंचा। दल में शामिल सिमरिया निवासी राजदीप यादव एवं रांची निवासी सौरव कुमार का स्वागत विद्यालय प्रबंधन व छात्रों के द्वारा किया गया। बताया गया कि दो सदस्यीय दल पूरे देश में अमन और सौहार्द फैलाने हेतु लद्दाख से दौरा प्रारंभ कर पूरे देश का भ्रमण करते हुए झारखंड की राजधानी रांची तक जाएगी। खास बात यह है कि इस दल के द्वारा यह पूरे देश का भ्रमण बुलेट (दो पहिया वाहन) से किया जा रहा है। रांची जाने के क्रम में दो सदस्यीय दल डीएवी पहुंची। विद्यालय द्वारा आयोजित प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में प्राचार्य सैयद एजाज अहमद ने पुष्पगुच्छ प्रदान करके स्वागत दोनो का स्वागत किया। दोनो कमांडो ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। साथ ही कहा कि सेना का सभी क्षेत्र बेमिसाल भविष्य को निर्धारित करने में सहायक है। विद्यालय के प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि जीवन में अनुशासन का अहम स्थान है और बिना अनुशासन का जीवन अधूरा है। साथ ही कहा कि देश के प्रहरी ही देश के सच्चे अर्थों में सपूत है। साथ ही छात्रों से अपने जीवन में अनुशासन लाने एवं देश के प्रति अपने कर्तव्यों का भी पूर्ण रूपेण निर्वाह करने की सलाह दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...