सांसद ने गिनाई अपनी उपलब्धियां



मयूरहंड/
चतरा:- मयूरहंड प्रखंड के दौरे के क्रम में सांसद सुनिल कुमार सिंह ने अपनी उपलब्धियां लोगों को गिनाई। सांसद से पूछा गया की जब आप 2014 लोक सभा के चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी के सभा में कहा था की क्षेत्र के लोग पुछते है कि आप हंसते नहीं है तो आप ने कहा था कि हंसू तो हंसू कैसे क्षेत्र के किसान, सड़कें सभी बदहाली में हैं तथा चुनाव के समय चतरा को रेल लाइन से जोड़ने का जो वादा किया था वह फिकी नजर आने लगी है। इसपर सांसद ने कहा की मैने जो वादा किया था वो पुरा किया हम एकल विकास पर विश्वास नहीं रखता पुरे लोक सभा क्षेत्र में जिला मुख्यालय को जोडने वाली सभी सड़कों को चकाचक कराया है। रही बात रेल लाइन का वह भी पुरा होगा अभी मेरे कार्यकाल का समय बचा है। किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था के लिए बक्सा डेम व नहर का जिर्णोद्धार, कोयल परियोजना का जिर्णोद्धार कार्य चालू है। मयूरहंड प्रखंड के अंजनवा डैम का भी जिर्णोद्धार एक सप्ताह के अंदर हो जाएगा। वहीं प्रखंड के मुख्य सड़को के बारे में बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए केवल सांसद हीं नहीं विधायक भी जिम्मेवार होते हैं। साथ हीं प्रखंड मुख्यालय की मुख्य सडकों को भी जल्द बनाने का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...