वन विभाग एवं पुलिस ने चलाया अफीम के विरुद्ध संयुक्त अभियान, 28 एकड़ में लगे पोस्ता फसल को किया गया नष्ट





प्रतापपुर(चतरा):- शनिवार को वन विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर प्रतापपुर वन क्षेत्र के लगभग 28 एकड़ भूमि पर लगे अफीम (पोस्ता) की खेती को नष्ट किया। अभियान का नेतृत्व वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान तथा एनडीपीएस नोडल पदाधिकारी एसआई गुलाम सरवर कर रहे थे। वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि वन क्षेत्र के कुवा, बामी, शिकारपुर के लगभग 28 एकड़ भूमि पर लगे अफीम के फसल को नष्ट किया गया। 
 इस अभियान में मौके से डीजल पंप मशीन, एक साइकिल तथा डिलीवरी पाइप, प्लास्टिक की बाल्टी सहित काफी मात्रा में सामान जप्त किए गए हैं। अभियान में  वनपाल सुरेंद्र सिंह, वनरक्षक धनंजय दास, अविनाश कुमार, आशीष मिश्रा, रितेश बाखला, दीपक ठाकुर, जितेंद्र दास, सुरेश दास, कृष्ण मोहन कुमार, सहायक पुलिस, जिला बल, तथा होमगार्ड के जवान दुर्गा शर्मा, प्रवेश सिंह, मिथिलेश तिवारी आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...