जांच में बंद मिला रेडक्रॉस, जांच अधिकारियों के द्वारा कॉल करने के बाद भी नही पहुंचे सचिव




 चतरा : रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच करने आई टीम मेडिकल टीम को बिना जांच किये वापस लौटना पड़ा।ज्ञात हो कि कुछ स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि रेडक्रॉस सोसाईटी कार्यालय नियमित रूप से नहीं खुलता है और सचिव राजकुमार अग्रवाल मनमानी करता है। उसी मामले की जांच को लेकर उच्च स्तरीय मेडिकल टीम बुधवार को यहां पहुंची थी। जांच टीम के आने की सूचना मिलने के बाद सचिव अग्रवाल रेड क्रॉस सोसाइटी का ताला जड़कर निकल पड़े,जबकि जांच टीम कुछ समय तक इंतजार करते रहे।जांच  टीम में कोडरमा के ड्रग इंस्पेक्टर सपन निखिल, पलामु के ड्रग इंस्पेक्टर अबराज आलम सहित अन्य का नाम शामिल है। टीम के सदस्यों ने बताया कि शिकायत की जांच करने के लिए  आये है, लेकिन रेड क्रॉस बंद था। उसके बाद सदस्यों ने सचिव को फोन कर खोलने को कहा। लेकिन सचिव एक घंटा बाद भी नहीं पहुंचा। टीम के सदस्यों ने बताया कि औषधी निदेशक से इसकी शिकायत की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...