राष्ट्रीय लोक अदालत आज



चतरा :- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के आदेशानुसार व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा-निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यावहारन्यायालय परिसर में किया जाएगा। जिसकी अध्यक्ष प्राधिकार की अध्यक्ष रीता मिश्रा करेंगी। अदालत में वादों के निष्पादन के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया है। पहले बेंच में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम न्यायिक पदाधिकारी आशुतोष दुबे एवं सदस्य अधिवक्ता जयकरण, रिमांड अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण सिन्हा, दूसरा बेंच में संजीव कुमार वर्मा अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं दीपक कुमार सहाय रिमांड अधिवक्ता एवं राजकुमार सिंह अधिवक्ता एवं तीसरे बेंच में आलोक मरांडी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं सदस्य शिशिर कुमार पांडेय रिमांड अधिवक्ता तथा रामाशीष पाठक शामिल हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय चतरा के विचाराधीन 390 मामले एवं बैंक के 3496 मामले में वादियों व ऋणी को नोटिस किया गया है। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव डाॅ. चंदन ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...