डाक घर पहुंच डाक निरीक्षक ने किये जांच



इटखोरी(चतरा)ः बुधवार को इटखोरी डाक घर डाक निरीक्षक शिव कुमार सिंह निरीक्षण को लेकर पहुंचे। निरीक्षक के डाक घर पहुंचे हीं डाक घर में चहलकदमी बढ़ गयी एवं डाक कर्मी जो इधर उधर गप्पे लड़ा रहे थे सभी अपना स्थान ग्रहण कर लिय। पत्रकारों ने पूछा कि आपके यहां ग्राहकों के बैठने तक की व्यवस्था नही है, तो इसपर उन्होंने जल्द पहल कर व्यवस्था करने की बात कही। बातचीत के दौरान उन्होंने बैंक आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि इंडिया पोस्टल बैंक एप्प से ग्राहकों को जोड़ना प्राथमिकता में शामिल है तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक दिसम्बर माह तक इटखोरी डाकघर में लाने की पूरी तैयारी है। जिससे डोर स्टेप बैंकिंग का रास्ता खुलेगा एवं लोग घर बैठे पैसे की लेनदेन डाक घर से कर सकेंगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...