जनता दरबार में ,उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नही रहने का मामला छाया रहा



चतरा/कुंदा:-प्रखंड कार्यालय के सभागर में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह और उप विकास उपायुक्त  मुरली मनोहर जोशी ने संयोक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जनता दरबार मे विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा , वृद्धा पेंशन ,प्रमाण पत्र राशन कार्ड,पीएचईडी, प्रज्ञा केंद्र सीएससी समेत विभिन्न विभागों का  स्टॉल लगाया गया। जनता दरबार में विभिन्न विभागों से ग्रामीणों ग्रामीणों के द्वारा  समस्याएं  के बारे में पूछा गया ।जनता दरबार मे महिला समूह के द्वारा आरोप लगाया गया कि पिछले  6  माह से  कुंदा एसबीआई बैंक में समूह को खाता नही खोले जाने का आरोप महिलाओं द्वारा  लगाया गया ।बार  बार हमलोगों को घुमा दिया जाता।सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार यादव के द्वारा उपायुक्त को अवगत कराते हुए कहा  कि कुन्दा प्रखंड में 78 गाँव मे मात्र 8 गांव में ही बिजली रहती है।चिलोई गाँव मे बन रहे पुलिया के निर्माण एक शाल भर से अधूरा पड़ा हुआ है इसे जल्द सुरु करवाने की ग्रामीण ने मांग उपायुक्त से किया है।ग्रामीण प्रमोद गुप्ता ने 10+2 का कई वर्षों से पड़ा अधूरा भवन का निर्माण जल्द करने की मांग उपायुक्त
किया।उन्होंने बताया कि  अगले  15 दिन के अन्दर टेन प्लस टू अधूरे भवन बिल्डिंग का स्टमिट बन कर आ जाएगा और जल्द भवन को पूर्ण किए जाने के बाद कहा। कस्तूरबा विद्यालय का भवन 1 वर्षों से अधूरा पड़ा है ।बगरा भाया कुंदा, लावालोंग  प्रतापपुर तक जर्जर गड्ढे में तब्दील है । मुख्य सड़क से आने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इस रोड का निर्माण जल्द करने की मांग की है।एएनएम के भरोसे चलता है। कुंदा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यहाँ एक भी डॉक्टर नही रहते हैं।प्रभारी डॉक्टर सप्ताह में एक से दो दिन आते हैं और हाजरी बनाते हैं।और चले जाते हैं।बानाशाम के सुषमा देवी ने आंगनबाड़ी केंद्र में 6 महीने से पुष्टिक आहार नही मिलने का आरोप लगाया। जिसे उपायुक्त ने अतिशीघ्र पोषक क्षेत्र में पोस्टिक आहार दिलाने के बात कहा।इस मौके पर वीडियो बिजेंद्र कुमार,जिला परिषद अभियंता राम कुमार सिंह,लघु सिंचाई विभाग लियाकत अली,ग्रामीण विकाश प्रमंडल के सहायक अभियंता कमलेश कुमार,जिला परिषद अनिता कुमारी 20 सूत्री अध्यक्ष गंदौरी साव,प्रमुख कलावती देवी,सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार यादव, मुखिया बिगन गंझू,रेखा देवी,ज्ञानती देवी,बबिता देवी,डॉ अरुणोदय कुमार,लवकुश गुप्ता एवं सैकड़ों महिला, पुरुष ग्रामीण लोग उपस्तिथ थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...