जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में जैंतगढ़ के विभिन्न चौक-चौराहों बाजार और बस पड़ाव में पोस्टर चिपकाकर लोगों को वाहन चोरी से बचने की जानकारी दी गई

 जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में जैंतगढ़ के विभिन्न चौक-चौराहों बाजार और बस पड़ाव में पोस्टर चिपकाकर लोगों को वाहन चोरी से बचने की जानकारी दी गई


रांची/चाईबासा :- जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में जैंतगढ़ के विभिन्न चौक-चौराहों बाजार और बस पड़ाव में पोस्टर चिपकाकर लोगों को वाहन चोरी से बचने की जानकारी दी गई। मौके पर लोगों को हेलमेट के प्रति भी जागरूक किया गया। पोस्टर के माध्यम से लोगों को अपनी बाइक स्टैंड में रखने, हैंडल लॉक करने, गाड़ी में चाबी लगाकर न छोड़ने, बाइक को इधर-उधर न खड़ी करने, बाइक में झोला छोड़कर नहीं जाने की हिदायत दी गई। साथ ही हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया कहा गया कि हेलमेट न पहनने से आप पुलिस को बहाना मार सकते हैं लेकिन यमराज को नहीं। इस अभियान में उमेश प्रसाद यादव, कृष्ण मोहन ठाकुर, प्रकाश बेहरा, बिपीन चंद्र महतो आदि दल-बल सहित उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...