नाइ समाज के बैठक में शिक्षा पर दिया गया बल


चौपारण: प्रखंड के ग्राम जोकट स्थित जन नायक कर्पूरी भवन प्रधान कार्यालय में राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता समाज के प्रखंड अध्यक्ष सह पंसस ब्रजकिशोर ठाकुर उर्फ बिरजु ठाकुर ने किया।. जब कि संचालन सचिव बैजनाथ ठाकुर ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह केंद्रीय महा सचिव रमेश ठाकुर ने कहा कि समाज के लोग संगठित होकर अपनी आवाज को उठाएं। शिक्षा से ही समाज का सशक्तिकरण व विकास होगा। राजनीतिक चेतना के साथ शिक्षा के साथ समाज का संपूर्ण विकास होगा। मुखिया छोटन ठाकुर ने कहा कि सब के सहयोग से समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा कि पहले अपने आप को सुधारें। फिर समाज को सुधार के लिए आगे आएं। बैठक में जगदीश ठाकुर उर्फ साधु जी, तापेश्वर ठाकुर, अजय ठाकुर, सीताराम ठाकुर, गणेश ठाकुर, इंद्रदेव ठाकुर, कैलाश ठाकुर, शंम्भू ठाकुर, युगल ठाकुर, श्रीकांत ठाकुर, शिवा ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, महेश ठाकुर, रामवृक्ष ठाकुर, मनोहर ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, गणेश ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे। समाज की अगली बैठक जन नायक कर्पूरी भवन में 25 दिसंबर को होगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...