शौर्य दिवस जुलूस को रोके जाने के बाद हजारीबाग में तनाव है

हजारीबाग:-हिंदू संगठनों के शौर्य दिवस जुलूस को रोके जाने के बाद हजारीबाग में तनाव है

। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इचाक के आ रही बाइक रैली को एसडीएम मेघा भारद्धाज ने रोक दिया। इस दौरान उनकी पिटाई भी की गई। इससे नाराज हिंदू संगठन के लोगों ने कोर्रा थाने का घेराव कर दिया। तोड़फोड़ की गई। सदर विधायक मनीष जायसवाल भी थाने पहुंच गए और प्रशासन की कार्रवाई की निंदा की।

                            


संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की

 जुलूस रोके जाने से नाराज लोगों ने झंडा चौक पर पथराव कर दिया। उपद्रवियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। इससे शहर में अचानक भगदड़ की स्थिति हो गई है। घटना के बाद दुकानें अचानक से बंद हो गईं। भारी संख्या में शहर के हर चौराहे पर पुलिस बल को लगाया गया है। दोनों गुटों में झड़प और पथराव के बाद सांप्रदायिक तनाव है। इस बीच, उपद्रवियों ने चार मोटरसाइकिलों को आग के हवाले किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...