ब्रेन हेमरेज से हवलदार की मौत

गॉड ऑफ ऑनर देते अधिकारी
गॉड ऑफ ऑनर देते अधिकारी



चतरा : सदर अस्पताल में गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान जमादार हसन इमाम अहमद की मौत हो गई। वे स्थानीय पुलिस लाइन में क्राइम कंट्रोल रूम में पदस्थापित था। उनका पैतृक गांव रांची के डोरंडा स्थित रहमत कॉलोनी है। हवलदार की मौत की खबर सुनते ही एएसपी निगम प्रसाद, डीएसपी वरुण देवगम, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामअवध सिंह समेत अन्य अधिकारी व जवान सदर अस्पताल पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि हवलदार हसन पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे। उनका उपचार रिम्स सें चल रहा था। बुधवार की देर रात उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया। उसके बाद वहां के जवानों ने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया। इसी दरम्यान सुबह के करीब सात बजे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद स्थानीय पुलिस लाइन में गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...