फसल बीमा प्रीमियम राशि नहीं लौटाने से किसानों में आक्रोश



चतरा/गिद्धौर/सिमरियाः फसल बीमा के प्रीमियम राशि अबतक नहीं लौटाने से जिले के इटखोरी, मयूरहंड, पत्थलगडा, गिद्धौर, सिमरिया प्रखंड के किसानों में आक्रोशत व्याप्त है। प्रीमियम की राशि वित्तीय वर्ष 2018-19 की है। किसानों का कहना है कि इस वित्तीय वर्ष में झारखंड सरकार ने मुफ्त फसल बीमा करने की घोषणा की थी। बावजूद पैक्स अध्यक्षों के माध्यम से पूर्व में बीमा का प्रीमियम वसूला गया जिसे अब तक वापस नहीं किया गया है। किसानों का कहना है कि प्रीमियम राशि के भुगतान को लेकर पैक्स अध्यक्ष से लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय तक चक्कर लगाया किंतु अब तक नतीजा शून्य है। ज्ञात हो कि एक तो किसान अनावृष्टि के कारण खरीफ की फसल में नुकसान उठा चुके हैं। रवि की फसल में भी आफत है, अब सहकारिता विभाग उनके जख्मों में नमक छिड़क रही है। सहकारिता विभाग का यह असंवेदनशील रवैया बेहद निंदनीय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...