मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी को लगाये फटकार




चतरा : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये जनसंवाद की समीक्षा की। स्थानीय समाहरणालय के झारनेट में आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग में चतरा के एक मामला की समीक्षा की गई। उत्तरी वन प्रमंडल में कार्यरत होमगार्ड के जवान इंद्रदेव तिवारी का निधन ड्यूटी के दौरान 25 अगस्त 2015 के हो गया था। लेकिन अब तक उसके परिजन को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिली है। परिवार के सदस्यों ने इसकी शिकायत जन संवाद में थी। उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी ने इसके लिए आवंटन की मांग विभाग से की है। प्रधान सचिव ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि आवंटन मांग के लिए तीन वर्ष क्यों लगा। उन्होंने निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करें। जन संवाद के लिए कुल 25 मामलों की सुची आई थी। इन सभी मामलों का निष्पादन पहले ही कर लिया गया था। प्रधान सचिव ने लंबित अन्य मामलों के निष्पादन पर बल दिया। कहा कि जन संवाद के मामलों को लंबित न रखे। वीडियो कांफ्रें¨सग में नोडल पदाधिकारी सह जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक अनिल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बरूण देवगम, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...