नौ सूत्री मांगों को लेकर, नौवे दिन भी राजस्व कर्मचारियों का धरना रहा जारी



धरना पर बैठे राजस्व कर्मचारी


चतरा : नौ सूत्री मांगों के समर्थन में झारखंड राज्य राजस्व उपनिरीक्षक संघ का धरना नौवें दिन भी जारी रहा। जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि झारखंड सरकार से 7 मार्च 2017 को ग्यारह सूत्री मांगों पर समझौता हुआ था। लेकिन उनमें से कुछ ही मांगो का क्रियान्वयन हुआ। बताया कि जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तबतक धरना जारी रहेगा। बताते चलें कि राजस्व कर्मचारी अपने विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 26 नवंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। हड़ताल के दौरान सभी राजस्व कर्मचारी स्थानीय समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठे हुए है।राजस्व कर्मचारियों को हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इधर प्रमाण पत्र बनाने वालों को भी काफी फजीहत झेलना पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...