कृषि विज्ञान केंद्र ने मनाया विश्व मृद्धा दिवस

कृषि विज्ञान केंद्र ने मनाया विश्व मृद्धा दिवस


गिद्धौर(चतरा)ः बुधवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सिंगल विंडो सेंटर में कृषि विज्ञान केंद्र चतरा के तत्वधान में विश्व मद्धा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में चतरा कृषि विज्ञान केंद्र से उपेन्द्र सिंह, अखिलेश झा मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित किसानों को मिट्टी की जांच, प्लास्टिक से फैलने वाले प्रदूषण पर विस्तृत जानकारी दी गई। मृद्धा दिवस में लगभग 200 किसानों ने भाग लिया।  जिसमें 30 किसानों के बीच हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। मौके पर बीटीएम बसंत रजक, एटीएम सोनम कुमारी, नसीमुद्दीन अंसारी, उपमुखिया सुरेश राणा, सिंगल विंडो सेंटर संचालक रामसेवक दांगी, कृषक मित्र ब्रह्मदेव यादव, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नोमान कुमार साव सहित कई किसान व कृषक मित्र उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...