जगन्नाथपुर पुलिस की सक्रियता से बची दिव्यांग की जान, पुलिस ने न केवल दिव्यांग की जान बचाई बल्कि हमलावर को भी किया गिरफ़्तार

घायल के साथ थानाप्रभारी मधुसूदन मोदक


 जगन्नाथपुर (चाईबासा) :  जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कसिरा गाँव के टोला रेंगासाई में चाचा ने छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद में अपने ही दिव्यांग भतीजे को लाठी से पीट-पीटकर घायल कर दिया. उसको बचाने आए उसके भाई तथा भाभी को भी तीर-धनुष लेकर दौड़ा दिया. घटना बीते सोमवार की शाम छह बजे की है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक अपने पुलिस अधिकारी के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पहुँचकर न केवल दिव्यांग युवक मुर्गी हिस्सा का जान बचाई बल्कि हमलावर सुपाय हैस्सा को भी घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया. दूसरे दिन मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया.
घायल मुर्गी हेस्सा को जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार करवा कर घर भेज दिया गया.
इस संबंध में उसका भतीजा मुर्गी हेस्सा ने जगन्नाथपुर थाना में अपने चाचा सुपाय हेस्सा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि 10 दिसम्बर की शाम चार बजे चंम्पुआ से काम करके जब वह घर लौटा तो उसकी 7 वर्षीया बेटी सरसों हेस्सा ने उसे बताया कि 55 वर्षीय सुपाय हेस्सा ने झगड़ा करते हुए उस पर पत्थर से हमला कर दिया. पर पत्थर नहीं लगा. उस समय वह बैल चरा रही थी. इसी बीच किसी बात को लेकर उसकी बेटी तथा सुपाय के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद शाम छह बजे उसने सुपाय हेस्सा का घर जाकर पूछा कि उसने सरसों हेस्सा पर हमला क्यों किया? सुपाय हैस्सा नशे में था. वह घर अंदर गया और टांगी लेकर लौटा. फिर टांगी से हमला कर दिया. हमला रोकने के क्रम में उसका दाहिना हाथ जख्मी हो गया. इसके बाद सुपाय फिर घर अंदर गया और लाठी तथा तीर-धनुष लेकर आया और लाठी से हमला कर उसको घायल कर बेहोश कर दिया तथा मृत समझकर मरना बन्द कर दिया। मोके पर जान बचाने आये घायल मुर्गी हैस्सा के भैया भाभी को भी तीर धनुष लेकर हमलावर मारने दौड़ा। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक दल बल के साथ घटनास्थल पहुँचा ओर दिव्यांग मुर्गी हेस्सा का जान बचाई।
इसमें स०अ०नि० उमेश प्रसाद, दिलीप कुमार, तारकनाथ सिंह, उमेश कुमार सिंह एवं ज़िलाबल के जवान शामिल थे।


पंचायत उप चुनाव को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण देते नोडल अधिकारी


चतरा : - चतरा महाविद्यालय चतरा में बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को लेकर मतदान कर्मियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सांख्यिकी पदाधिकारी अलख नारायण सिंह ने दिया। प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी गई। नोडल पदाधिकारी ने कर्मियों को मतदान पेटी को खोलने एवं बंद करने तथा मतदान की प्रक्रिया एवं विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन का तृतीय प्रशिक्षण 18 दिसंबर को दिया जाएगा। मौके पर सैकड़ो की संख्या में मतदान कर्मी उपस्थित थे।

भू-रैयतों से वार्ता को नहीं आए सीसीएल अधिकारी,20 से अनिश्चित समय के लिए बंद होगा परियोजना




चतरा/
आंदोलन के लिए बैठक करतें भू रैयत
टंडवा : आम्रपाली कोल परियोजना के विस्थापित भू रैयत एवं सीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक नहीं हो सकी। बैठक के लिए पहले से ही समय निर्धारित था। लेकिन अंतिम समय तक सीसीएल के अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए। जिसके बाद रैयतों ने बैठक को स्थगित कर दिया। जानकारी के अनुसार विस्थापित भू-रैयतों ने सीसीएल प्रबंधन से विभिन्न मांगों को लेकर यह बैठक गोसाईथान में बुलाई थी। परंतु सीसीएल अधिकारी गांव में जाकर वार्ता करने से इनकार कर दिया। ग्रामीण दिन भर अधिकारी के इंतजार में जमे रहे जबकि अधिकारी परियोजना कार्यालय में दस रैयतों को बुलाकर वार्ता करना चाहते थे, जिस पर ग्रामीण राजी नही हुए। जिसके कारण सीसीएल प्रबंधन के विरूद्ध रैयतों का आक्रोश बढ़ गया और अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसमें 20 दिसंबर से परियोजना का कार्य अनिश्चित काल के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया। मालूम हो कि कुमरांग कला, कुमरांग खुर्द, होनहे, उडसू, बेंगलात गांव के ग्रामीणों ने परियोजना प्रबंधन से रोजगार से जोड़ने, ब्लास्टिंग से हुए क्षतिग्रस्त घरों का मुआवजा भुगतान करने, बाहरी लोडर को हटाने एवं पांच व तीन नंबर काटा घर संचालन विस्थापित भू रैयतों को देने आदि मांगे को लेकर आंदोलन कर रहे है।

दैनिक भास्कर के पत्रकार शंकर सिंह से मिलने उनके अवास पँहुचे सुभाष यादव का भाई

चतरा :-जिले  के कान्हाचट्टी प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के
छोटे भाई एवं युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश सिंह यादव ने  दैनिक भास्कर के पत्रकार शंकर सिंह के आवास पर औपचारिक मुलाकात किये। ज्ञात हो कि शंकर सिंह की पेट की ऑपरेशन राँची रिम्स में हुई थी । वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे । इस संदर्भ में उनकी हाल चाल लेने पहुचे थे । मौके पर कान्हाचट्टी प्रखंड प्रमुख रूना देवी ,पूर्व अध्यक्ष प्रतापपुर योगेन्द्र यादव ,एवं गणमान्य समाजसेवी उपस्थित थे।

मोदी-साह ने देश को बर्बाद कर दिया, इसलिए छत्तीसगढ, राजस्थान,व मध्यप्रदेश की जनता ने दिया है करारा जवाब :- राजद

राहुल गांधी

योगेंद्र यादव


 चतरा:-राजद के पूर्व अध्यक्ष प्रतापपुर योगेन्द्र यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा कि देश का ऐसा कोई भी स्वायत्त संस्थान नही बचा है जिसे  मोदी-साह ने बर्बाद न किया हो, सीबीआई,सुप्रीम कोर्ट,इलेक्शन कमीशन से लेकर अब आर बी आई को बर्बाद करने पर आमादा है , जिस वजह से बीते दिनों उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया, उर्जित पटेल के जाने का मतलब है कि देश के खजाने में किसी भारी गड़बड़ी की आशंका से इंकार भी नही किया जा सकता है, साथ ही देश को किसी भारी वित्तीय धमाके के लिए तैयार रहना होगा ।अविलंब भारतीय जनता पार्टी को मोदी-साह से नेतृत्व छीन कर परिवर्तन करने पर विचार करना चाहिए, अन्यथा आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता मोदी तथा भाजपा से नेतृत्व छीन लेगी, जिसकी संकेत छत्तीसगढ, राजस्थान व मध्यप्रदेश की जनता ने दे दी है ।लाखों का सूट पहन कर अपने को फकीर कहने वाले को देश की जनता ने बेनकाब करने का मन बना लिया है ।भाजपा ने देश को एक नये खौफ का जंगल बना दिया है जहां अब लोगों को शेर से नही बल्कि गाय से डर लगने लगी है ।यूपी के बुलंदशहर की घटना मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है । विहिप,बजरंग दल, आर एस एस जैसे  संगठनों ने देश की अमन-चैन छीनने का काम किया है ,साथ ही  भारतीय जनता पार्टी उन संगठनों को संरक्षण देने का काम करती है ।देश के अमन पसंद लोगों से अपील करते हुए कहा है कि "देश को अगर बचाना है, तो भाजपा को हटाना ही पड़ेगा"।साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने वाली पार्टी कभी जनता का हिमायती नही बन सकती है ।लोगों को अब राम मंदिर बनाने में कोई दिलचस्पी नही रही,जनता अब विकास चाहती है,जो भाजपा के सरकार में संभव नही है ।सबका साथ-सबका विकास जुमला साबित हो गई ।कार्पोरेट घराने से दोस्ती रखने वाली पार्टी, कभी गरीब जनता का हिमायती नही बन सकती है ।गरीबों, दलितों,शोषितों, वंचितों व पिछड़ों के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने के चलते ही आज गरीबों के मसीहा परम आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को भाजपा ने कारावास में कैद कर रखा है, लेकिन कब तक ?जल्द ही जेल का फाटक टूटेगा, शेर हमारा छूटेगा ।राजद सुप्रीमो आदरणीय लालू जी को एक बड़ी साजिश के तहत सीबीआई ने उन्हें नामजद अभियुक्त बनाकर सजावार घोषित किया है ।सम्पूर्ण भारत देश में भाजपा को अगर किसी शख्स से डर है, तो वह आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी ही हैं, इस वजह से ही उन्हें बीमारी हालत में भी परेशान कर रही है, उन्हें बेहतर ईलाज के लिए  बाहर जाने नही दिया जा रहा है,जबकि रिम्स के डॉक्टर के मुताबिक उनके उचित ईलाज कराने हेतू बाहर प्रदेश भेजने की बात कही गई है ,लेकिन भाजपा के लोग एक सोची-समझी साजिश के तहत उनकी जान लेने पर तुली हुई है,उन्हें (Slow poison)दिया जा रहा है । वहीं अगर लालूजी को कुछ हुआ तो राष्ट्रीय जनता दल चुप नही बैठेगी, भाजपा को नेस्तनाबूद कर के ही दम लेगी ।आलम यह है कि आज सम्पूर्ण बिहार-झारखंड प्रदेश के अलावें सम्पूर्ण देश की जनता को आदरणीय लालू जी के प्रति सहानुभूति है ।गरीबों की दुआ के चलते ही वे आज जीवित हैं ।लोकसभा चुनाव पूर्व अगर लालूजी को सीबीआई कोर्ट जमानत नही देती है, तो भाजपा अपार मतों के अंतराल से चुनाव हारेगी, देश के अधिसंख्य आदिवासी-दलित समुदाय, अल्पसंख्यक समुदाय, पिछड़ा समुदाय के अलावें सवर्णों  का भी साथ लालू प्रसाद यादव को मिल रही है ।भारतीय जनता पार्टी की अब खैर नही ।

तीन राज्यों में कांग्रेस के जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, भाजपा के हार पर पारा शिक्षकों ने बांटी मिठाई



चतरा/पत्थलगडा/गिद्धौर/कुंदा :-पिछले लोकसभा चुनाव के बाद से एक के बाद एक मिल रही हार से निराश कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मंगलवार को तीन राज्यों में जीत दर्ज करने के साथ हीं अचानक उर्जा का संचार हो गया। मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में पार्टी को मिले जीत के खुसी में पटाखे छोड़ने के साथ मिठाई बांटकर जश्न मनाया। साथ हीं भाजपा के हार पर कई पारा शिक्षकों ने भी हर्ष जताया। कुंदा प्रखंड के अंबेडकर चैक के पास चुनाव परिणाम से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पारा टीचर जमकर थिरके। वहीं गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष महावीर दांगी ने मंगलवार को मेन चैक में किसानों को मिठाई खिला कर जश्न मनाया। जीत पर हर्ष व्यक्त करने वालों में सुधीर दुबे, सकुर अंसारी, दिनेश दास, प्रकाश दांगी, शंकर दांगी शामिल हैं। दुसरी ओर पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालय में कांग्रेस नेता मनसुर आलम के द्वारा आम लोगों के बीच पार्टी के तीन राज्यों में जीत पर मिठाई बांट कर जीत का जश्न मनाया गया। इस दौरान सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद और देश का नेता कैसा हो राहुल गांधी जैसा हो के नारे भी लगाए गए। कांग्रेस के इस शानदार प्रदर्शन से पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह आया है।

विशेष अभियान में 3 आरा मशीन किया गया ध्वस्त, लाखों की लकड़ी बरामद



प्रतापपुर/चतरा:- मंगलवार को जिले के अति उग्रवाद प्रभावित प्रतापपुर वन क्षेत्र अंतर्गत चरका कला खराटी व गडगोडिया में अवैध रूप से संचालित तीन आरा मशीन को गुप्त सूचना के आधार पर डीएफओ नरेश सिंह मुंडा के नेतृत्व में अभियान चलाकर ध्वस्त किया गया। अभियान में डीएफओ के साथ एसआई गुलाम सरवर भी दलबल के साथ शामिल थे। इस दौरान लगभग ढाई से तीन लाख  की बेशकीमती लकड़ियां भी जप्त की गई। डीएफओ ने बताया कि अभियान के बाद क्षेत्र के सखुआ, बहेरा, हरे सहित कई प्रजाति की लकड़ी एवं आरा मशीन पर चिरान कर रखे गए पटरा, चैनल एवं पोस्ट बरामद किए गए है। तीन आरा मशिनों को जप्त करके प्रतापपुर वन क्षेत्र परिसर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि मौके से किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी तो नहीं हो सकी, लेकिन वैसे लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभियान में कुंदा वन क्षेत्र पदाधिकारी रामजी सिंह, राजपुर वन पदाधिकारी अशोक कुमार, हंटरगंज वन क्षेत्रा पदधिकारी सूर्य भूषण कुमार, प्रतापपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान, वनरक्षी निर्मल मुंडा, अभिनाश कुमार, विकास रंजन, प्रदीप पास वान, धनंजय कुमार, कृष्ण कुमार, जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार, कुणाल कुमार, विनय सिंह, अमित कुमार, रंजीत कुमार, सुबोध कुमार, गृह रक्षक मिथलेश तिवारी, चालक विद्याधर गिरी आदि शामिल थे।

धान क्रय केन्द्र का अमझा पैक्स में हुआ शुभारंभ



मयुरहंड/चतरा:- मंगलवार को मयूरहंड प्रखंड के पंदनी पंचायत अंतर्गत अमझर पैक्स गोदाम में सरकारी धान क्रय केन्द्र का शुभारंभ किसानों से धान क्रय कर किया गया। केंद्र में पहले किसान सत्यानन्द सिंह ने धान की बोरी को वजन कर जमा किया और कहा की उम्मीद के अनुरूप क्रयकेन्द्र खुलने से सरकार द्वारा निर्धारित 1750 रुपया प्रति क्विंटल की राशि खाते में प्राप्त होगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह, पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, किसान अश्विनी सिंह, सुधीर सिंह, अखलेश कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।


जनता दरबार में आम लोगों की सुनी गयी समस्याएं, बीडीओ ने कहा समस्याओं का होगा समाधान



सिमरिया/चतरा:- मंगलवार को सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय जनता दरबार सह स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनता दरबार में ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों की समस्या सुनी गई। मौके पर प्रमुख मीना देवी ने कहा कि जनता दरबार लगने से लोगों को अपनी समस्या को रखने में आसानी होती है। साथ ही उनकी समस्या का निराकरण तुरंत किया जाता है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता के प्रति सजग रहने की अपील की। वही बीडीओ अमित मिश्रा ने कहा कि जनता दरबार के अलावे ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर बेझिझक प्रखंड कार्यालय पहुंचे। हर समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा। मौके पर बीडीओ ने बाल विकास परियोजना द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अभियान का प्रखंड में शुरुवात किया तथा 18 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों का विवाह नही करने व आगे पढ़ाई करने का मौका देने को कहा। कार्यशाला को बीस सूत्री अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, उपप्रमुख ललिता देवी, मुखिया पम्मी देवी, सारो देवी, बीसीओ देवराज प्रसाद ने भी संबोधित किया। जबकि संचालन मिनुमिता ने किया। जनता दरबार में दस स्टॉल लगाए गए थे। जिसमे स्वास्थ्य विभाग में जच्चा बच्चा और नियमित टीकाकरण और समय पर चेकअप कराने का सलाह दिया गया। जनता दरबार में अक्षयवट सिंह, मनदीप सोनी, बीईओ शैलेन्द्र कुमार, मंजू कुमारी, डॉ. मधुर मोहन, मो. मुमताज अंसारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
नोटः-फोटो जनता दरबार में उपस्थित प्रमुख, बीडीओ व अन्य

पूर्व सरपंच के निधन पर शोक



गिद्धौर/चतरा:- मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत दुवारी पंचायत के पूर्व सरपंच मेघन गोप 85 वर्ष का निधन ह्रदय गति रुक जाने से हो गया। पूर्व सरपंच के असमय निधन से पंचायत में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव दुवारी के बलबल समसान घाट में कीया गया। वे लगभग 25 वर्ष तक सरपंच रहे। हालांकि पूरी जिंदगी वे समाज सेवा में ही गुजारी। अंतिम यात्रा में रामदेव सिंह भोगता, समाज सेवी बालेश्वर यादव, सुजीत भारती, उज्जवल दास, निर्मल गोप, शशि कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

नशे से धुत पिता ने अपने चार साल के मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट ,इससे पूर्व भी एक डेढ़ वर्षीया बेटी को उतार चुके है मौत के घाट

नशे से धुत पिता ने अपने चार साल के मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट ,इससे पूर्व भी एक डेढ़ वर्षीया बेटी को उतार चुके है मौत के घाट
घटना के बाद थाने में दो बच्चे व उसके माँ


रांची/बेरमो:- झारखंड के बोकारो में एक व्यक्ति ने अपने चार साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया है। घटना बेरमो थाना के करगली बाजार की है। आरोपित पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि करगली बाजार निवासी बालेश्वर तुरी ने रविवार की देर रात पत्नी  कृष्णा देवी से पुत्र विष्णु कुमार को छीन कर फुसरो के सिंहनगर स्थित जोरिया नाला के समीप बेटे विष्णु को ले जाकर गला दबाया।
इसके बाद जमीन पर बेहरमी से दो-तीन बार पटका, घटना स्थल पर  पत्नी को आता देख बेटे को छोड़ कर भाग निकला। उसके बाद से विष्णु की स्थिति गंभीर हो गई। देर रात को विष्णु ने दम तोड़ दिया।

बेटी को भी पटक कर मार डाला था

ज्ञात हो कि अपने चार साल के मासूम को मौत के घाट उतारने वाले बालेश्वर तुरी ने इससे पहले पिछले वर्ष अपनी डेढ़ साल की बेटी खुशी को भी पटक कर मार डाला था।उस समय मामला को पुलिस तक नहीं गया था। उसकी पत्नी कृष्णा देवी ने पुलिस को बताया कि बालेश्वर आए दिन शराब के नशे में बच्चों सहित उसके साथ मारपीट किया करता था।

उनीस लाख लेवी मांगने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


चतरा:- टंडवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू के साले पंकज कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है। पंकज की गिरफ्तारी सिमरिया के एक व्यवसाई से उनीस लाख लेवी मांग करने के आरोप में की गई है। इस संदर्भ में टंडवा थाने में धारा 385/387/504/506 एवं 17 (1) व (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को पंकज साहू ने टीपीसी के समर्थन और संगठन के अवैध संपत्ति के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इससे भविष्य में कई बड़े राज के खुलासा होने की पुलिस ने संभावना व्यक्त की है। पंकज के विरुद्ध लावालौंग में एक व सिमरिया थाने में दो सीएल एक्ट सहीत अन्य मामले दर्ज हैं। छापेमारी में एसडीपीओ टंडवा आसुतोष कुमार सत्यम, पुलिस निरीक्षक सह थानेदार सुधीर कुमार चैधरी आदि शामिल थे।

पारा शिक्षक के निधन पर शोक



प्रतापपुर/चतरा:- प्रतापपुर प्रखंड के बभने गांव निवासी पारा शिक्षक राजकुमार पासवान का निधन बिते देर शाम अचानक  हृदयगति (हार्ट अटैक) रुक जाने से  हो गई। पारा शिक्षक के निधन के खबर सुनते ही पारा शिक्षकों तथा क्षेत्र के ग्रामीणों में  शोक की लहर दौड़ गई। बताते चले कि मानदेय वृद्धि और स्थायीकरण की मांग को लेकर हड़ताल में थे। परिजनों ने बताया कि वे आर्थिक अभाव से जूझ रहे थे, जिसके कारण हमेशा तनाव में रह रहे थे। यही कारण है कि अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया।

समारोह पूर्वक मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस



सिमरिया/इटखोरी/चतरा:- सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस समारोह पूर्वक सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार में व इटखोरी प्रखंड में मनाया गया। सिमरिया में कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधिकार के सचिव डॉ. चंदन व संचालन अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष चिंतामणि पाठक ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने लोगों को अपने हक एवं अधिकार के प्रति सजग रहने को कहा तथा अधिकारों के हनन होने पर उचित पटल पर अपनी समस्याओं को रखने की बात कहीं। ताकी उस पर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए समस्या का विधि सम्मत समाधान किया जा सके। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रजक, सहायक शिक्षक मुकुंद नारायण चैधरी, संगठन के सदस्य धर्मवीर बैठा, राजेंद्र ओझा, सुशील कुमार विद्यार्थी, सुबोध कुमार शर्मा, रंजन कुमार मिश्रा, उमेश प्रसाद, मुनी लाल दांगी, अविनाश कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार सहित संगठन के कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

महिला हिंसा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



इटखोरी/चतरा:- सोमवार को इटखोरी प्रखंड सभागार में महिला हिंसा विषय पर वाद-विवाद परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मंडल प्रमुख मीरा सिंह ने की। आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर होने वाली हिंसा को समाप्त करने के लिए वाद-विवाद विशाखा कमिटी गठन किए जाने पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। साथ हीं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर महिलाओं को जागरूक किया गया। मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, उपप्रमुख संतोष साव, प्रेमा सिंह, रेणु देवी, आरती देवी, रेणु देवी, खुशबू देवी एवं संगीता देवी समेत समुह से जुडी बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पहुंचे प्रतापपुर, सभा में कहा सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, समाज के लोग आवेदन दें सपनों को पूरा करूंगा



प्रतापपुर/चतरा:-सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर जिले के अति उग्रवाद प्रभावित प्रतापपुर प्रखंड पहुंचे राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम। इस दौरान प्रखंड परिसर मैदान में आयोजित जन सभा में श्री राम का भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, किसान मोर्चा के मोतीलाल पासवान तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मंच का संचालन किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र मिश्रा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए आयोग के अध्यक्ष ने झारखंड सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लिए चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी। सभा में उन्होंने आगे कहा कि पूर्व में बने क्षतिग्रस्त छात्रावासों को नए रुप में बनाया जाएगा। साथ ही पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी जो अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए बने छात्रावास का अनुसरण करके बच्चों को मीनू के अनुसार दिए जा रहे हैं सुविधाओं की जांच करेगी। उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई समस्या है तो मुझसे मिलें, मैं उनकी समस्या का समाधान जरूर करूंगा। छोटा कुटीर उद्योग लगाना के लिए पचास हजार से पांच लाख तक के अनुदानीत राशि के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी के द्वारा आवेदन समाज के लोग कर सकतें है। इससे पूर्व अन्य वक्ताओं ने अटल बिहारी बाजपेई से लेकर मोदी जी तक के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया।  सभा को राजेश पासवान, बचू तुरी, बुधन पासवान, संजय दांगी, विष्णु देव अंगार, जितेंद्र पाठक आदि ने संबोधित किया। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस निरीक्षक गिरीश दत्त मिश्रा, थाना प्रभारी श्यामराज साहू, एसआई बीएन राम, सीडी राम दल-बल के साथ तैनात थे।

गंगा स्मारक उच्च विद्यालय से बायोमैट्रिक टैब की चोरी



गिद्धौर/चतरा:- गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय से अज्ञात चोरों ने उपस्थिति बनाने वाले बायोमैट्रिक टैब की चोरी कर ली। विद्यालय शिक्षक सरोज कुमार ने सोमवार को स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिक्षक ने बताया कि शनिवार 12ः30 बजे विद्यालय बन्द करने समय टैब प्रधानाध्यापक कक्ष में था। सोमवार की सुबह विद्यालय आया और उपस्थित बनाने गया तो टैब गायब था। उन्होंने बताया की भेंटिलिटर तोड़कर चोर अंदर घुस कर टैब की चोरी कर ली है।

किसानों के बीच किया गया बीज का वितरण



चतरा/राजपुर :- सोमवार को कान्हाचट्टी प्रखंड के राजपुर पंचायत में शिविर लगाकर किसानों के बीच रवि फसल के बीज का वितरण किया गया। शिविर में मटर, तोड़ा, चना, मसूर आदि के बीजों का वितरण किया गया। बीज वितरण के अवसर पर बीटीएम विरेन्द्र प्रसाद के अलावे विनय सिन्हा, राजपुर पंचायत की मुखिया बसंती देवी, उप प्रमुख संतोस वर्मा, वार्ड सदस्य भोला पंडित, किसान मित्र इन्द्रदेव दांगी उपस्थित थे।

पंचायत कार्यकारिणी के बैठक में लिए गए कई निर्णय



गिद्धौर/चतरा:- सोमवार को गिद्धौर प्रखंड के बारिसाखी  पंचायत सचिवालय में कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया योगेंद्र सिंह व संचालन पंचायत सचिव धीरज रजक ने किया। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए विकास कार्यों से संबंधित वार्ड सदस्यों को कई जानकारी दी गयी। अधूरे पीएम आवासों को पूर्ण करने में सहयोग करने की अपील भी वार्ड सदस्यों से मुखिया ने की। साथ हीं गांव में शौचालय से वंचित लाभुकों की सूची तैयार करने का भी निर्णय लिया गया। ताकी वंचीत ग्रामीणों का भी शौचालय बनाया जा सके। बैठक में उप मुखिया विनोद साव, वार्ड सदस्य जानकी यादव, मालती देवी, परमेश्वर रविदास समेत अन्य उपस्थित थे।

बीडीओ ने बिराहोरों के बीच किया अनाज का वितरण



गिद्धौर/चतरा:- सोमवार को गिद्धौर प्रखंड के जपुआ में निवास करने वाले आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों के बीच बीडीओ पूनम कुजूर ने अनाज का वितरण किया। बीडीओ द्वारा जनवितरण योजना के तहत उपलब्ध दस बिरहोर परिवारों को 35-35 किलो चावल निःशुल्क में दिया गया। मौके पर उपमुखिया सुरेश राणा, पंचायत सचिव नसिमुदिन अंसरी, वार्डसदस्य अवध दांगी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...