नक्सलियो का आतंक पोकलेन एव हाइवा को फुका
गया के डुमरिया में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे पोकलेन और हाइवा को किया आग के हवाले
गया ।गया के डुमरिया प्रखंड के भौसादोहर गांव के निकट सड़क निर्माण में लगे पोकलेन और हाइवा गाड़ी को नक्सलियों ने किया आग के हवाले लेवी नही मिलने पर दर्जन भर आये नक्सलियों ने दिया घटना का अंजाम डुमरिया के मेगरा गांव से भौसादोहर गांव तक पक्की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था वंही नक्सलियों के द्वारा घटना के अंजाम देने के बाद गांव के लोगो मे दहसत का मौहोल पैदा हो गया है
वंही सड़क निर्माण कार्य मे लगे हाइवा के ड्राइवर चंदन कुमार ने बताया कि झाड़ी से कुछ लोग निकले और अपने शरीर से गमछा हटाया तो हमने देखा कि यह लोग हथियार लिए हुए है और यह सभी नक्सली है नक्सलियों ने हमे पहले गाड़ी से उतार कर गाड़ी का चाबी नक्सलियों ने ले लिया और गाड़ी से ही तेल निकाल कर गाड़ी में आग लगा दिया और हमसे कहा कि यंहा से जल्दी भाग जाय
वंही इस संबंध में गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया की नक्सलियों द्वारा वाहन में आग लगा कर घटना को अंजाम दिया गया है ।कुछ नक्सलियों की पहचान हुई है करवाई किया जा रहा है।
गया ।गया के डुमरिया प्रखंड के भौसादोहर गांव के निकट सड़क निर्माण में लगे पोकलेन और हाइवा गाड़ी को नक्सलियों ने किया आग के हवाले लेवी नही मिलने पर दर्जन भर आये नक्सलियों ने दिया घटना का अंजाम डुमरिया के मेगरा गांव से भौसादोहर गांव तक पक्की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था वंही नक्सलियों के द्वारा घटना के अंजाम देने के बाद गांव के लोगो मे दहसत का मौहोल पैदा हो गया है
वंही सड़क निर्माण कार्य मे लगे हाइवा के ड्राइवर चंदन कुमार ने बताया कि झाड़ी से कुछ लोग निकले और अपने शरीर से गमछा हटाया तो हमने देखा कि यह लोग हथियार लिए हुए है और यह सभी नक्सली है नक्सलियों ने हमे पहले गाड़ी से उतार कर गाड़ी का चाबी नक्सलियों ने ले लिया और गाड़ी से ही तेल निकाल कर गाड़ी में आग लगा दिया और हमसे कहा कि यंहा से जल्दी भाग जाय
वंही इस संबंध में गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया की नक्सलियों द्वारा वाहन में आग लगा कर घटना को अंजाम दिया गया है ।कुछ नक्सलियों की पहचान हुई है करवाई किया जा रहा है।