कान्हाचट्टी:प्रखंड कान्हाचट्टी पंचायत बक्चुमा ग्राम सिधू में भारती क्लब द्वारा आयोजित में फूटबाल टूर्नामेंट का पुर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने फीता काटकर
एवं किक मारकर उद्घाटन किया।मौके पुर्व मंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की ग्रामीण इलाक़ों मे भी प्रतिभा की कमी नही है जरूरत है खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने की।खिलाड़ि खेल को केरियर के रूप में भी अपना सकते है।वर्तमान सरकार के पास ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने की कोई उचित व्यव्स्था नही की गई है।अगर ऐसा किया जाता तो ग्रामीण क्षेत्र के भी खिलाड़ि जिला व राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर क्षेत्र एवं राज्य का नाम रौशन कर सकते है। उद्घाटन मुकाबला कोटाप बनाम बलबल के बीच खेला गया।जिसमे बलबल ने कोटाप को 2-0 से हाराकर उद्घाटन मुकाबला जीत लिया। मौके पर संयोजक बिरेन्द्र भारती,घनशयम भारती,अजय भारती,आनंद भारती,अशोक भारती,गोवर्धन भारती,मेघन भारती,जगदीश भारती समेत हजारों ग्रामीणों उपस्थित थे।
एवं किक मारकर उद्घाटन किया।मौके पुर्व मंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की ग्रामीण इलाक़ों मे भी प्रतिभा की कमी नही है जरूरत है खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने की।खिलाड़ि खेल को केरियर के रूप में भी अपना सकते है।वर्तमान सरकार के पास ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने की कोई उचित व्यव्स्था नही की गई है।अगर ऐसा किया जाता तो ग्रामीण क्षेत्र के भी खिलाड़ि जिला व राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर क्षेत्र एवं राज्य का नाम रौशन कर सकते है। उद्घाटन मुकाबला कोटाप बनाम बलबल के बीच खेला गया।जिसमे बलबल ने कोटाप को 2-0 से हाराकर उद्घाटन मुकाबला जीत लिया। मौके पर संयोजक बिरेन्द्र भारती,घनशयम भारती,अजय भारती,आनंद भारती,अशोक भारती,गोवर्धन भारती,मेघन भारती,जगदीश भारती समेत हजारों ग्रामीणों उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें