*आगामी विधानसभा चुनाव में जनता काट देगी भाजपा (BJP) का चलानः- छात्र नेता चंदन राज यादव*



चतरा:-झारखण्ड सरकार द्वारा झारखण्ड में लागू किये गये संशोधित मोटर व्हीकल कानून के खिलाफ एवं उससे उत्पन्न से जनता में भारी आक्रोश है। राजद इस  एम0भी0आई0 एक्ट का पुरजोर विरोध करती हैं। 
 *छात्र राजद के चतरा ज़िला अध्यक्ष चंदन राज यादव* ने कहा कि रघुवर सरकार द्वारा इस कानून को लागू करने से राज्य की जनता में भारी आक्रोश है। *सरकार यातायात व्यवस्था के नाम पर जनता का भायादोहन कर रही है। जनता और पुलिस के बीच टकराव बढ़ रही है। लोग सड़कों पर गाड़ी लेकर निकलने से डर रहे हैं। श्री चंदन ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नोटबंदी और जी0एस0टी0 (G.S.T ) लागू कर जनता का खून चुसने के बाद संशोधित मोटर वाहन कानून भी इसी कड़ी का हिस्सा है*। यह कानून पूर्ण रुप से अव्यवहारिक है। भाजपा सरकार को बहुमत की नसे में आम जनता की तकलीफें नजर नहीं आ रही है। यह भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट हो गयी है। दिलचस्प बात यह है कि गैर बीजेपी शासित कुछ राज्यों को तो छोड़िये जिस गुजरात माॅडल का ढोल भाजपा हर समय पीटते रहती है, उसी गुजरात में इस एक्ट को लागू नहीं किया गया। आखिर सवाल यह उठता है कि राज्य की रघुवर सरकार को इस काले कानून को लागू करने में इतनी हड़बड़ाहट क्यों है?? जनता इसका जबाब चाहती है। *श्री यादव ने कहा कि इस सरकार की विदाई अब तय हो चुकी है*। *राज्य की भाजपा के  नीति से सरकार को जनता का जितना चालान काटना था काट लिया, अब चालान काटने की बारी जनता की है। आने वाले
विधान सभा चुनाव में इस सरकार की चलान जनता काट देगी*। *उन्होंने कहा कि कोई भी कानून जनता की सहूलियत के लिए होती है, न कि परेशान करने के लिए। भाजपा अगर वास्तव में परिवहन व्यवस्था को सुधारना चाहती है, तो जनता को आॅन द स्पाॅट सशुल्क दस्तावेज तैयार करवाना चाहिए*। इस कानून के लागू होने से पुलिस का व्यवहार गुंडों की तरह हो गई है। लोगों में दहश्त का माहौल है। इससे भ्रष्टाचार का बढ़ावा मिलेगा। हमारी मांग है कि सरकार इस जन विरोधी कानून को वापस लें, ताकि जनता को राहत मिले। अगर सरकार इस एक्ट पर पुनः विचार नहीं करती है, तो झारखंड के सभी छात्र युवा आंदोलन  करेंगे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...