चुनाव की सुगबुगाहट शुरू ,विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त अरविंद कुमार

विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त अरविंद कुमार

गिद्धौऱ/चतरा:विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त अरविंद कुमार शुक्रवार को गिद्धौऱ प्रखंड कार्यालय पहुंचे। निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में चलायी जा रही द्वितीय विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। आयुक्त श्री कुमार बॉय के बूथ संख्या 190 व गांगपुर के बूथ संख्या 185 में बीएलओ द्वारा भरे गये प्रपत्रों 6, 7 व  8 की जांच की। फॉर्म 7 के लिये अपनायी गयी प्रक्रिया का विशेष अवलोकन किया। बेहतर कार्य के लिये बीडीओ व उनकी पूरी टीम की प्रसंशा की। आयुक्त ने  प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी, डीडीसी, एसडीओ व बीडीओ के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्य की प्रखंडवार समीक्षा की। जिले में बेहतर काम करने के लिये अधिकारियों व पदाधिकारियों की प्रसंसा भी की। उन्होंने कहा कि प्रमंडल में विधानसभा चुनाव को लेकर अच्छी तैयारी है। मतदाता पुनरीक्षण कार्य समय पर पूरा कर लेने की बात कही। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें कई जानकारी भी दी। इससे पूर्व आयुक्त श्री कुमार का प्रखंड पहुंचने पर डीडीसी मुरलीमनोहर प्रसाद, एसडीओ दीपु कुमार, राजीव कुमार व बीडीओ पूनम कुजूर ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...