राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का हुआ समापन



इटखोरी : कोनी मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर कार्यक्रम आयोजित कर पोषण सखी रेखा भारती ने  किशोरियों को जानकारी दिया । इस मौके पर पोषण सखी रेखा भारती ने कहा की  माहवारी प्रबंधन संवेदनशील विषय है। स्वच्छता के साथ माहवारी प्रबंधन और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को पूरी जानकारी होना आवश्यक है। जिले की सभी बेटियों को माहवारी प्रबंधकों की मूलभूत जानकारी हो  उन्होंने कहा कि महिला शिक्षक माहवारी प्रबंधन का बुनियादी प्रशिक्षण लेकर अपने स्कूल की बेटियों को माहवारी प्रबंधन के बारे में बताएं। उन्होंने माहवारी प्रबंधन के साथ ‘हाथ धुलाई’ को भी पर्सनल हाइजीन का महत्वपूर्ण विषय बताया। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि विद्यालय में बच्चों के हाथ धुलाई भी करवाऐ । कार्यक्रम के दौरान  पोषण माह के दौरान ग्रामीण स्तर पर घर-घर पोषण अभियान चलाने और जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...