बारिश से अभी नही मिलेगा निजात

रांची।
झारखंड पर अगले दो दिन भारी हैं। मौसम विभाग ने 28 और 29 सितंबर के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक झारखंड के जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज और आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम पूर्वानुमान पर नजर डालें तो इस दौरान राज्‍य के उत्तर पूर्वी इलाके में 64 से 204 मिमी तक वर्षापात के आसार बताए गए हैं। इसके साथ ही कोडरमा,चतरा,  धनबाद और गिरिडीह में भारी बारिश के बारे में चेताया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...