मानवता सबसे बड़ी सेवा, रक्तदान कर बने पुण्य की भागी: चतरा,उपायुक्त

चतरा उपायुक्त जितेन्द्र कुमार सिंह
चतरा उपायुक्त जितेन्द्र कुमार सिंह

चतरा : मानवता सबसे बड़ी सेवा है। इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है। चूंकि इंसान की जिदगी बहुमूल्य है। रक्त के अभाव में लोगों की मौत हो जाती है। इन मौतों को रोकने के लिए रक्तदान करें और पुण्य की भागीदार बने। यह अपील उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं के शिकार लोगों को रक्त की जरूरत पड़ती है। रक्तदान कर उनकी जिदगी बचाई जा सकती है। चूंकि मौत के बाद संबंधित व्यक्ति का पूरा परिवार बिखर जाता है। परिवार को बिखरने से बचाने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान करें। उपायुक्त ने एक से लेकर 15 अक्टूबर तक आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान पखवारे को लेकर जिलेवासियों से यह अपील की है। ताकि रक्तदान के लिए अधिक से अधिक लोग प्रेरित हो सकें। उन्होंने इसके लिए पुलिस अधीक्षक एवं 190वीं बटालियन के कमांडेंट को पत्र लिखा है। जिसमें जवानों को भी स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि रक्त दान करने से इंसान कमजोर नहीं होता है। बल्कि जितना ब्लड डोनेट किया जाता है, उतना ब्लड बॉडी में बन जाता है। रक्तदान करने से आत्म संतुष्टि मिलती है। इंसानी जिदगी बचाने से आपको आत्मसंतुष्टी मिलेगी। जितना ब्लड सुरक्षित रहेगा, उतने ही लोगों की जाने बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि पंद्रह दिनों तक भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की स्थानीय शाखा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...