चार करोड़ मूल्य के वज्रकीट के साथ चतरा के दो तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग।  सदर पुलिस ने गुप्त सूचना पर लुप्तप्राय वन्य जीव वज्रकीट (पेंगोलिन) की खाल के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में शनिवार की रात करीब आठ बजे पुलिस को यह सफलता मिली। पुलिस ने तस्करों को बस स्टैंड के समीप डाकघर के चौक के पास से पकड़ा। उनकी कार को भी जब्त कर लिया गया है। बताया जाता है कि दिल्ली के एक तस्कर के कहने पर इसे हजारीबाग में डिलीवरी देनी थी।
गिरफ्तार तस्करों में राम प्रवेश पासवान (पिता सीताराम पासवान, हरहद जोगियारा, प्रतापपुर, जिला चतरा), पिंटू कुमार (पिता सहदेव पासवान, सदर चतरा), अभिषेक कुमार सिंह (पिता दिलीप सिंह, बालूमाथ, जिला लातेहार) शामिल हैं। पूछताछ में चतरा के प्रतापपुर क्षेत्र से पेंगोलिन की खाल मिलने और इसे हजारीबाग में कोडरमा के एक तस्कर को सौंपने की बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब तीन से चार करोड़ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...