जेल से छूटे विधायक प्रदीप यादव, 2 महीने 8 दिन बाद खुली हवा में ली सांस
सोमवार को दोपहर बाद रांची से देवघर केंद्रीय कारा को जमानत की आर्डर की काॅपी मिली। प्रदीप यादव पर अपनी ही पार्टी की नेत्री के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है।...
देवघर। यौन उत्पीड़न के मामले में जेवीएम नेता सह पौडै़याहाट के विधायक प्रदीप यादव सोमवार को केंद्रीय कारा देवघर से जमानत पर बाहर निकले। निचली अदालत में जमानत याचिका निरस्त होने के बाद 21 अगस्त को उनके अधिवक्ता ललित यादव ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। 11 व 26 सितंबर को मामले में बहस होने के बाद 28 सितंबर को कोर्ट ने जमानत मंजूर करने का आदेश सुनाया।
इस मामले में विधायक के वकील ललित यादव ने एक सोची-समझी साजिश के तहत प्रदीप यादव को फंसाए जाने की बात कही है। उनके मुताबिक घटना के 13 दिन बाद प्राथमिकी दर्ज होना एवं कई अन्य पहलू पर विचार करते हुए कोर्ट ने जमानत दी है। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सोमवार को सिविल कोर्ट देवघर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कमल रंजन की अदालत में अधिवक्ता रामदेव यादव ने 10-10 हजार रुपये के दो बंद पत्र दाखिल कर जमानत के लिए आग्रह किया। इसे कोर्ट ने स्वीकृत कर लिया।दैनिक जागरण सभार
सोमवार को दोपहर बाद रांची से देवघर केंद्रीय कारा को जमानत की आर्डर की काॅपी मिली। प्रदीप यादव पर अपनी ही पार्टी की नेत्री के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है।...
देवघर। यौन उत्पीड़न के मामले में जेवीएम नेता सह पौडै़याहाट के विधायक प्रदीप यादव सोमवार को केंद्रीय कारा देवघर से जमानत पर बाहर निकले। निचली अदालत में जमानत याचिका निरस्त होने के बाद 21 अगस्त को उनके अधिवक्ता ललित यादव ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। 11 व 26 सितंबर को मामले में बहस होने के बाद 28 सितंबर को कोर्ट ने जमानत मंजूर करने का आदेश सुनाया।
इस मामले में विधायक के वकील ललित यादव ने एक सोची-समझी साजिश के तहत प्रदीप यादव को फंसाए जाने की बात कही है। उनके मुताबिक घटना के 13 दिन बाद प्राथमिकी दर्ज होना एवं कई अन्य पहलू पर विचार करते हुए कोर्ट ने जमानत दी है। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सोमवार को सिविल कोर्ट देवघर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कमल रंजन की अदालत में अधिवक्ता रामदेव यादव ने 10-10 हजार रुपये के दो बंद पत्र दाखिल कर जमानत के लिए आग्रह किया। इसे कोर्ट ने स्वीकृत कर लिया।दैनिक जागरण सभार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें