चतरा व पलामू जिला को जोड़ने वाली पुलिया धंसा, आवागमन बाधित,ग्रमीण परेशान

चतरा व पलामू जिला को जोड़ने वाली पुलिया धंसा, आवागमन बाधित


कुंदा:पिछले 48 घँटे से हो रही मूसलधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया.जीव जंतु को काफी परेशानी हो रही है.बारिश से पलामू व चतरा जिला को जोड़ने वाली सड़क पर चाको नदी के समीप गोइठा नदी पर बने पुल गुरुवार रात धंस गई.जिससे पांकी से कुंदा व लावालौंग को जोड़ने वाले दर्जनों गांव के लोगो को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.पुल को टूटने से इस मार्ग से गुजरने वाली यात्री बस व ऑटो की सुविधा से लोग वंचित हो रहे है.बड़ी मुश्किल से दो पहिया वाहन इस टूटे पुल से गुजर रहे है.ग्रामीणों का कहना है कि 50 वर्ष पूर्व सड़क पर पुलिया बनाया गया था.पुल के साथ साथ सड़क भी काफी जर्जर स्थिति में हो गया है.सड़क पर बड़े बड़े गड्ढ़े बन गया है.सड़क में लगे बोल्डर भी बाहर निकल गया है.जिससे हमेशा दुर्घटना की आसंका बनी रहती है.सड़क का यह हाल करीब 15 किमी तक जर्जर हो चुकी है.
*क्या कहते है ग्रामीण* :- लकड़धरी गांव के विजय गंझू ने कहा कि सड़क का यह हाल देख ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क बना ही नही है,सड़क में दूर दूर तक सिर्फ सड़क से निकले पत्थर ही पत्थर नजर आता है.सड़क में बड़े बड़े गढ़ा बन आया है.राहगीर सुनीता देवी ने कहा कि पुल टूट जाने से वाहनों का आवागमन बंद हो गया है,जिससे हम पैदल चलकर अपना गंतब्य तक का सफर कर रहे है.बेवसाय बिनोद साव ने कहा कि क्षेत्र के सांसद विधायक से की बार जर्जर सड़क व पुलिया से अवगत कराया गया है लेकिन सिर्फ यहां के लोगो को सिर्फ आश्वाशन ही मिलता आ रहा है.इस बार चुनाव से पूर्व सड़क नही बनी तो नेता को सबक सिखएँगे.
*ये गांव के लोग होते है प्रभावित*:- कुंदा से पांकी जाने के दौरान कुटिल,मरगडा, एकता,गेन्दरा, टीटीभरगाव,लकड़धरी, जोबिया,खपिया, पिंजनी,पोटम व लावालौंग से पांकी जाने में टिकदा,मंधनिया, टिकुलिया,शौरु,नावाडीह,सिलदाग,सतीटांड़,बिशुनपुर, समेत कई गांव के लोग प्रभावित है.साथ ही पलामू,गढ़वा,छतरपुर, महुआडांड़,पाटन,रांची जाने में लोगो को परेशानी हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...