सिमरिया : शारदीय नवरात्र को लेकर सोमवार को शांति समिति की एक बैठक सिमरिया थाना के सभाकक्ष में की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ दीपू कुमार ने की। बैठक में एसडीपीओ सौरभ, कार्यपालक दंडाधिकारी टुडू दिलीप, बीडीओ अमित मिश्रा, थाना प्रभारी लव कुमार सिंह और जिप सदस्य जय प्रकाश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक में दुर्गा पूजा का त्योहार हर्षोल्लास और शांति सद्भावना के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूजा पंडालों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे और समिति के सदस्यों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था संभालेगें। बैठक में अध्यक्षों को पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा और आग बुझाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया और कहा गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मेला झांकी में पूजा समिति और प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी ताकि विधि व्यवस्था दुरुस्त रहें। बैठक में पूजा पर 3 दिन नो एंट्री लगाए रखने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि अष्टमी नवमी और दशमी को पूजा पंडालों में भारी भीड़ जुटती है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी काफी संख्या में लोग जुटते हैं। ऐसे में उक्त तीनों दिन नो एंट्री लगी रहेगी। जिसमें भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहु, मुखिया सरोज गंझू, सुगन महतो, सारो देवी, कृष्णा साहू, लखन साहू, राम गुलाब राम, मो. फारूक, नेमधारी महतो, कोमल साहू, अख्तर हुसैन के अलावे सभी पूजा पंडाल के अध्यक्ष और दर्जनों शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।
|
शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोग |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें