कुंआ में गिरने से नीलगाय की मौत

ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद भी नही बचा नीलगाय की जान।

सूचना के बाद भी वन विभाग की लोग तीन घण्टा लेट से पँहुचे स्थल पर

गिद्धौर(चतरा):प्रखंड क्षेत्र के पिण्डारकोंन शिव मंदिर समीप  सोमवार करीब 12 बजे नील गाय गिर कुआं में गिर गई।ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया।ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद भी निल गाय को जिंदा नही निकाल सके।ग्रामीणों ने बताया कि लोहंडी के जंगल से एक निल गाय भटक पिण्डारकोंन शिव मंदिर पास मकई में आ गयी थी।ग्रामीण उसे जंगल की ओर भगाने की प्रयास कर रहे थे।इसी बीच निल गाय कुआं में गिर गयी।जहां निल गाय की मौत कुआं में हो गयी।ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी तीन घण्टा लेट से पहुंचा।हालांकि मृत निल गाय को वन विभाग के लोग अपने कब्जे में ले लिया।फोटो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...